herzindagi
image

अब चिंता को कहें अलविदा, बस पिएं ये 3 हर्बल ड्रिंक्स

अगर आप खुद को बहुत अधिक चिंतित व तनाव में महसूस करती हैं तो ऐसे में कुछ हर्बल ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। इससे यकीनन आपको काफी फायदा मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-05-11, 13:00 IST

आज के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह के तनाव व चिंता से गुजर ही रहा है। कभी काम तो कभी घर परिवार की समस्याओं को लेकर व्यक्ति खुद को चिंतित महसूस करता है। ज़िंदगी की भागदौड़ में खुद को उलझा हुआ महसूस करना बेहद आम बात है। अमूमन यह देखने में आता है कि जब व्यक्ति खुद को चिंतित महसूस करता है तो ऐसे में या तो दवाओं का सहारा लेता है या फिर कुछ मीठा या फ्राइड खाने लग जाता है। लेकिन इससे सेहत को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है।
ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप नेचुरल तरीके से खुद को शांत महसूस करवाएं।

चिंता को कम करने के लिए हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। ये आपके मन और शरीर दोनों को आराम देने में मदद करते हैं। इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने का एक फायदा यह भी है कि इससे आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा नहीं रहता है। ये हर्ब्स नेचुरल तरीके से आपके नर्वस सिस्टम को शांत करती हैं, स्ट्रेस हार्मोन को बैलेंस करती हैं और नींद को भी बेहतर बनाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही हर्बल ड्रिंक्स के बारे में बता रही हैं, जो तनाव व चिंता को कम करने में मददगार साबित हो सकती हैं-

पुदीना और खीरे से बनाएं वॉटर

pudina drink for health

चिंता को दूर करने के लिए पुदीना और खीरे की मदद से पानी बनाकर सेवन किया जा सकता है। पुदीना शरीर और दिमाग दोनों को ठंडक देता है। खीरा हाइड्रेट करता है और सुकून देता है। गर्मी और एंग्ज़ायटी के लिए इंस्टेंट कूलर के रूप में काम करता है। यह आपको झटपट फ्रेश फील कराता है और नर्व्स को शांत करता है।

बनाने का तरीका-

ठंडे पानी में पुदीने के पत्ते और खीरे के स्लाइस डालें। 30 मिनट तक रहने दें।
अगर आप चाहें तो थोड़ा नींबू का रस मिला सकते हैं।
जब भी आपको गर्मी का अहसास हो तो आप इस पानी का सेवन करें।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में झटपट बनाएं पुदीने और नींबू का शरबत, सभी को आएगा पसंद

तुलसी की चाय

tulsi tea benefits

तुलसी की चाय आपके तन व मन को शांत करने में मदद करती है। दरअसल, तुलसी एक एडेप्टोजन भी है जो स्ट्रेस हॉर्मोन को कण्ट्रोल करके मानसिक शांति देती है। साथ ही साथ, इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करती है।

बनाने का तरीकाः

ताज़े या सूखे तुलसी के पत्तों को 5-10 मिनट उबालें, छानकर पी लें।
आप इसे दिन में दो बार सुबह व शाम भी पी सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips : क्या आप जानती हैं तुलसी की चाय के सेहत से जुड़े ये अद्भुत फायदे 

herbal drink for guts

अश्वगंधा से बनाएं ड्रिंक

अगर आपको स्ट्रेस ने परेशान कर दिया है तो ऐसे में अश्वगंधा से ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं। अश्वगंधा एक एडेप्टोजन है, जिसका मतलब यह है कि ये शरीर में स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है। साथ ही साथ, इससे नेगेटिव सोच से भी राहत मिलती है।

बनाने का तरीकाः

  • आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर को हल्के गर्म दूध या पानी में मिलाएं।
  • अगर आप चाहें तो स्वाद के लिए शहद या चुटकीभर दालचीनी डाल सकते हैं।
  • आप इसे दिन में एक बार ले सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।