विंटर में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

अगर आप विंटर में अपनी ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पानी चाहती हैं तो ऐसे में आपको इन फूड्स को अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें। 

Food For Dry Skin in hindi

जब ठंड का मौसम होता है, तो अक्सर हमारी स्किन में रूखेपन की समस्या काफी अधिक देखी जाती है। अक्सर इस मौसम में लोग सिर्फ और सिर्फ अपने स्किन केयर प्रोडक्ट पर ही ध्यान देते हैं। जबकि ड्राई स्किन की समस्या से लड़ने के लिए आहार पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि आहार व्यक्ति के लिए बेहद स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। लेकिन यह आपकी स्किन हेल्थ को भी काफी प्रभावित करता है। जब आप कुछ खास पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो इससे स्किन को प्रोटेक्ट और मॉइश्चराइज़ करने में भी मदद मिल सकती है।

आहार आपको एंटी-ऑक्सीडेंट प्रदान करते हैं और यूवी किरणों आदि से प्रोटेक्शन देते हैं। इसकेे अलावा, ये प्रकाश जैसे बाहरी खतरों से बचाने के लिए एक बाधा प्रदान करता है। साथ ही, शरीर में अतिरिक्त पानी के नुकसान को रोकने में भी मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बता रहे हैं, जो विंटर में स्किन ड्राईनेस की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेंगे-

शकरकंद और कद्दू का करें सेवन

sweet potato is good for skin dryness

जब बात विंटर ड्राईनेस की होती है तो ऐसे में शकरकंद और कद्दू का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। ये दोनों ही बीटा कैरोटीन से समृद्ध और उनमें वाटर कंटेंट भी अधिक होता है। इसके अलावा शकरकंद और कद्दू में भी विटामिन ए और सी होता है, और विटामिन सी कोलेजन बूस्ट अप में मददगार है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक हेल्दी, यूथफुल और ब्यूटीफुल नजर आती है।(एक्ने की छुट्टी कर देंगे यह फूड्स)

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट भी विंटर में स्किन के रूखेपन को दूर करने में सहायक है। डार्क चॉकलेट फ्लेवनॉल्स नामक पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो शरीर में बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और ब्लड फ्लो के कारण हाइड्रेशन को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, चॉकलेट में पोषक तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो स्किन डैमेज को रोकने और फिर से रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-रूखी और पैची त्‍वचा से परेशान हैं तो करें ये 3 काम, मिलेगी तुरंत राहत

नट्स से मिलेगा फायदा

Nuts is good for skin dryness

नट्स सिर्फ ब्रेन या हार्ट के लिए ही हेल्दी नहीं माने जाते हैं, बल्कि ये विंटर में होने वाले स्किन के रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं। इसलिए आपको अपनी डाइट में अखरोट, काजू, पिस्ता, और बादाम आदि को जरूर शामिल करना चाहिए। नट्स में ओमेगा 3, ओमेगा 6 जैसे जरूरी फैटी एसिड होते हैं। जिसके कारण स्किन हाइड्रेशन में मदद मिलती है।

जरूर खाएं पालक

पालक के सेवन से सिर्फ हीमोग्लोबिन का लेवल ही नहीं बढ़ता है, बल्कि यह विंटर में रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है। पालक विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो कोलेजन के उत्पादन के जरिए स्किन को अधिक हेल्दी बनाता है। इतना ही नहीं, पालक में मौजूद फोलेट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी हाइड्रेटेड त्वचा को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्किन पर इस तरह का पिगमेंटेशन हो सकता है लिवर की बीमारी का संकेत, जानें क्यों


खाएं कीवी

kiwi is good for skin dryness

कीवी का स्वाद खाने में काफी अच्छा होता है। साथ ही साथ, यह स्किन हाइड्रेशन में भ मददगार है। दरअसल, कीवी विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है। जब आप पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी लेते हैं तो इससे में रूखेपन की समस्या दूर होती है और वह देखने में अधिक नमीयुक्त व ब्यूटीफुल नजर आती है।(अपने आहार में शामिल करें ये खट्टे फल)

तो अब आप भी विंटर में इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं और स्किन के रूखेपन की समस्या को अलविदा कहें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP