मुंह के छालों को मुंह में होने वाले घावों के रूप में भी जाना जाता है। यह काफी दर्द भरे होते हैं और इनकी वजह से खाने में भी कठिनाई होती है। कई बार तो यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि आपका खाना तो क्या पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है। मुंह के छाले आमतौर पर पीले या सफेद रंग के होते हैं और इनके आसपास लालिमा होती है। वे आमतौर पर बहुत अधिक एसिडिक या मसालेदार भोजन खाने, किसी तरह की फ़ूड एलर्जी, खराब डेंटल हाइजीन, जीभ या गाल कटने, स्ट्रेस और यहां तक कि विटामिन- बी और विटामिन -सी की पोषण संबंधी कमी के कारण भी होते हैं। आमतौर पर, वे सात से 10 दिन के भीतर ठीक हो जाते हैं। लेकिन यदि ये लंबे समय तक ठीक नहीं होते हैं तो डॉक्टरी परामर्श की आवश्यकता होती है।
इसके अलावा मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स को भी शामिल कर सकती हैं जिनसे ये जल्दी ही ठीक हो सकते हैं और यह समस्या बार -बार नहीं होती है। आइए Nutritionist Seema Singh, Founder Director, Seema singh’s Nutrition clinic से जानें कि मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए आप डाइट में कौन से 5 फूड्स को शामिल कर सकती हैं।
हल्दी
हल्दी को हमेशा से ही एक अच्छे दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यदि आप नियमित रूप से हल्दी का पानी या हल्दी मिलाकर दूध का सेवन करती हैं, तो ये जल्द ही आपको मुंह के छालों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। हल्दी का किसी भी रूप में नियमित सेवन आपको मुंह में छाले होने से रोकता है।
टमाटर
यह खट्टा फल न केवल आपके भोजन का स्वाद बढ़ा सकता है, बल्कि मुंह के छालों के लिए एक उत्तम औषधि के रूप में भी काम कर सकता है। यदि आप अपनी डाइट में टमाटर को शामिल करती हैं तो मुंह में छाले की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है। यही नहीं मुंह में छाले होने पर आप इसका इस्तेमाल एक औषधि के रूप में भी कर सकती हैं। इसके लिए आप कच्चे टमाटर का सलाद के रूप में सेवन करें या फिर टमाटर के रस से कुल्ला करें। बहुत जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: मुंह के छालों को '2 दिन' में गायब करता है दादी मां का बताया ये नुस्खा
तुलसी की पत्तियां
तुलसी की पत्तियां हमेशा से ही औषधि के रूप में काम करती हैं। खासतौर पर जब आपको मुंह में छालों की समस्या हो तो आप तुलसी की कुछ पत्तियां चबाएं और इसे पानी से निगल लें। ये पत्तियां आपको छालों से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं।
मेथी दाने
मेथी के दाने और पत्तियां दोनों ही मुंह के छालों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। मेथी की पत्तियां (मेथी की पत्तियों के फायदे ) पोषण का एक पावरहाउस हैं और विभिन्न बीमारियों के इलाज के साथ-साथ उन्हें रोकने का भी काम कर सकती हैं। मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर सुबह इसे खाली पेट खाने से आपको जल्द ही मुंह के छालों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
छाछ
अगर आप अपनी नियमित डाइट में छाछ को शामिल करती हैं तो यह आपको मुंह के छालों से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यदि आपको मुंह में छालों की समस्या है तो आप छाछ से कुल्ला करें और इसे अपने भोजन के साथ सेवन करें। जल्द ही आपको मुंह के छालों से राहत मिलती है। छाछ की तासीर ठंडी होती है इसलिए आपके इसके सेवन से छालों में जलन से भी राहत मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें: इन घरेलू उपायों से आप भी दूर कर सकती हैं मुंह के छाले
लहसुन
लहसुन मुंह के छालों के लिए एक प्राकृतिक उपचार है जो घाव को ठीक करके दर्द कम करने में मदद करता है। लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करने से जल्द ही मुंह के छालों से राहत मिलती है। लहसुन में शक्तिशाली यौगिक एलिसिन दर्द को कम करने और मुंह के छालों के आकार को कम करने में प्रभावी होते हैं। इसलिए ऐसी किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में लहसुन को जरूर शामिल करें।
चीकू
कई बार मुंह के छालों का कारण खराब पाचन भी होता है। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ पाचन में मदद करते हैं और कब्ज की समस्या से राहत दिलाते है। ऐसे ही फाइबर युक्त फलों में से एक है चीकू। चीकू (चीकू के फायदे) में डायटरी फाइबर होता है, जो पाचन को सुचारु बनता है। उच्च फाइबर सामग्री कब्ज से राहत प्रदान करती है इसलिए जब आप चीकू को डाइट में शामिल करती हैं तब यह पेट साफ़ रखने के साथ मुंह के छालों से भी राहत दिलाने में मदद करता है।
इन सभी फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके आप जल्दी ही मुंह में छालों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं, लेकिन यदि आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है तो आप इन फूड्स के सेवन से पहले एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों