herzindagi
dahi chia tadka to lose weight easily

वजन घटाना है तो इस तरह से खाएं चुकंदर और चिया सीड्स

वेटलॉस जर्नी में अगर आप बीटरूट चिया तड़का का सेवन करते हैं तो आपको वजन घटाने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 12:37 IST

बात जब वजन घटाने की आती है तो लोग अक्सर खाना पीना कम कर देते हैं लेकिन ये सही नहीं है,आप खानपान में बदलाव करके भी वजन को मेंटेन कर सकते हैं। अगर आप भी वजन घटाने के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी विकल्प की तलाश में हैं तो आपको डायटिशीयन काजल अग्रवाल के बताए बीटरूट तड़का को डाइट में शामिल करना चाहिए। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं यह कैसे बनता है और इससे कैसे फायदा मिलता है।

बीटरूट चिया सीड्स कैसे बनाएं

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

  • चिया सीड्स- 2 छोटा चम्मच 
  • गाजर- 1 कप घिसा हुआ
  • चुकंदर - 1 कप घिसा हुआ
  • दही- 1 बोल
  • हींग- एक चुटकी
  • राई-एक छोटा चम्मच
  • करी पत्ता- 2 से 4
  • घी- 1 छोटा चम्मच
  • नमक- 1 छोटा चम्मच
  • जीरा- 1 छोटी चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एक बोल में दही निकालें।
  • इसमें 2 चम्मच भिगोया हुआ चिया सीड्स डालें।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब इसमें घिसा हुआ गाजर और चुकंदर डाल कर अच्छी तरह से मिला दें।
  • अब तड़का लगाने के लिए आप एक पैन में घी डालें
  • इसमें राई, जीरा, हींग और करी पत्ता डाल कर चटका लें।
  • तड़के को अब दही वाले मिश्रण में मिला दें।
  • ऊपर से नमक और चाट मसाला डाल दें।
  • तैयार है बीटरूट चिया तड़का।

यह भी पढ़ें-ड्राई फ्रूट्स खाने का सबसे सही वक्त क्या है? जानें

बीटरूट तड़का के फायदे

weight loss with chia tadka

बीटरूट तड़का खाने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है क्योंकि यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर है। फ्राइबर होने के कारण आपका बोवेल मूवमेंट सही रहता है जिस वजह से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जब मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है तो आपको फैट बर्न करने में मदद मिलती है। वहीं फाइबर और प्रोटीन के कारण आपको लंबे वक्त तक तृप्ति महसूस होती है जिस वजह से आप कुछ भी एक्स्ट्रा कैलोरी और फैट का सेवन करने से बच जाते हैं। मैग्नीशियम सोडियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन सी से भरपूर चिया सीड्स वेट लॉस में काफी प्रभावी है।

यह भी पढ़ें- मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस तरह से पिएं दूध

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।