herzindagi
image

एंग्जाइटी और स्ट्रेस हो तो, फटाफट खा लें यह फल...मिलेगी राहत

क्या आप भी बात बार पर चिंतित हो जाते हैं। स्ट्रेस के मारे सिरदर्द हो जाता है। तो, आपको स्ट्रेस होने पर एक केला खाना चाहिए। आइए जानते हैं इसस कैसे फायदा होता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 16:48 IST

स्ट्रेस, तनाव आजकल हर किसी के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। छोटी-छोटी बात पर भी व्यक्ति चिंतित हो जाता है। धीरे-धीरे यह चिंता एंजायटी में बदलने लगती है, जिसके कारण और भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम में कई ऐसे लोग हैं, जो बात बात पर चिंतित हो जाते हैं। उन्हें एंजायटी होने लगती है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं, जिसे खाने से आपकी यह समस्या फटाफट दूर हो सकती है। हम बात कर रहे हैं केले के बारे में। शायद अब तक आप नहीं जानती हो कि केला खाने से मेंटल हेल्थ काफी अच्छा हो जाता है।  चलिए इस बारे में जान लेते हैं हेल्थ एक्सपर्ट नवनीत बत्रा से।

केला खाने से दूर हो सकती है चिंता

banana for anxiety

एक्सपर्ट के मुताबिक केला तनाव कम करने का एक नेचुरल उपाय है। अगर आपको ऐसा लगे कि आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में हैं, तो एक केले का सेवन कर लें। दरअसल किले में विटामिन b6 और ट्राइप्टोफैन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर में सेरोटोनिन यानी मूड रेगुलेटिंग न्यूरोट्रांसमीटर के उत्पादन में बढ़ोतरी करते हैं।

जब सेरोटोनिन की पर्याप्त मात्रा होती है, तो मानसिक शांति और खुशी का एहसास होता है। वहीं आप सब जानते ही होंगे की केला पोटेशियम का अच्छा स्रोत है, जो बीपी को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे भी तनाव कम होता है।

यह भी पढ़ें-बॉडी से पानी को चूस लेते हैं ये फूड्स, गर्मियों में न करें डाइट में शामिल

work-stress-

बता दें कि केले में मैग्नीशियम और जिंक भी होता है, जो मांसपेशियों को आराम देने और तंत्रिका तंत्र के कार्य को सपोर्ट करने में सहायक होते हैं, जो ओवरऑल तनाव में कमी में योगदान कर सकते हैं।

इसके अलावा तनाव को मैनेज करने के लिए सही लाइफस्टाइल, अच्छी नींद कम से कम 8 घंटे की नींद लें। एक्सरसाइज और मेडिटेशन करें

यह भी पढ़ें-गर्मियों में पेट को रखना है ठीक? पिएं यह हरा जूस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।