डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स को कम कर सकती है यह चाय

बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए आप मंजिष्ठा की चाय पी सकते हैं। इस चाय में ऐसे गुण होते हैं जो एक्ने और पिंपल्स को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-05, 18:00 IST
image

साफ-सुथरी और ग्लोइंग त्वचा हो,ऐसा हर कोई चाहता है। लेकिन कभी कभी कुछ कारणों की वजह से पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स हमारे चेहरे पर डेरा जमा लेते हैं, जो हमारी सुंदरता को प्रभावित करती है। अगर आपके भी चेहरे पर अनचाहे दाग और एक्ने हो रहे हैं तो हम आपको एक आयुर्वेदिक उपाय बता रहे हैं,जिसकी मदद से इन समस्याओं से निपटने में मदद मिल सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स को कम कर सकती है मंजिष्ठा टी

tea to control acne and dark spot

एक्सपर्ट बताती हैं कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए मंजिष्ठा टी का सेवन करना चाहिए। मंजिष्ठा एक बेहतरीन जड़ी बूटी है,जिसका इस्तेमाल सालों से आयुर्वेद में इलाज के लिए किया जाता है। यह चाय त्वचा संबंधी समस्याओं को नियंत्रित करने में बहुत ही प्रभावी मानी जाती है। आइए जानते हैं मंजिष्ठा चाय आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है।

मंजिष्ठा टी के फायदे

मंजिष्ठा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं,जो त्वचा में होने वाली सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं। यह पिंपल्स की सूजन को शांत करने में मदद करता है, इससे उनकी वृद्धि रुक सकती है।

इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं,जो त्वचा पर बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों के कारण होने वाली संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं।

मंजिष्ठा टी डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकती है। इसमें ऐसे कंपाउंड होते हैं जो मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करते हैं,जिससे स्किन टोन समान होता है और त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।

यह भी पढ़ें-क्या अचार खाने से सच में मोटापा बढ़ता है?

कैसे तैयार करें मंजिष्ठा टी

  • 1 कप पानी में एक चम्मच मंजिष्ठा पाउडर डालें।
  • इसे कुछ देर उबलने दें।
  • 5 से 10 मिनट बाद कप में छान कर पियें


यह भी पढ़ें-2 हफ्तों में बढ़ सकता है शरीर में खून, इन 3 घरेलू नुस्खों की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP