herzindagi
image

उम्र से 10 साल जवां नजर आने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

क्या आप भी बढ़ती उम्र में 10 साल जवां नजर आना चाहती हैं, आप इन फूड्स को डाइट में शामिल करके एकदम चमकार और हेल्दी त्वचा पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-11, 16:03 IST

हम सभी की दिली ख्वाहिश होती है कि हमारी त्वचा चमकदार, हेल्दी और युवा नजर आए। उम्र बढ़ती रहे लेकिन त्वचा पर युथनेस बरकरार रहे। लेकिन बढ़ती उम्र, तनाव और गलत खानपान का असर हमारी स्किन पर साफ नजर आने लगता है। सही डाइट अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी बना सकते हैं, बल्कि उम्र से 10 साल तक जवां भी नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में, जो आपको ग्लोइंग और जवां त्वचा पाने में मदद करेंगे। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंघल ने जानकारी साझा की है।

स्किन को जवां रखने वाले फूड्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by NutritionScienceAainaSinghal (@nutritionscienceaainasinghal)

एवोकाडो

एवोकाडो का सेवन करें। इसमें मौजूद हेल्दी फैट त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखता है। इसका सेवन करने से स्किन की ड्राइनेस कम होती है। स्किन पर नेचुरल ग्लो बना रहता है।

शकरकंद

sweet-potatoes-with-growing-plants_1136-282

आप शकरकंद को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। शकरकंद बीटा कैरोटीन से भरपूर होता है, जो शरीर में विटामिन ए में बदलता है। यह एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है और स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करताहै।


फैटी फिश

सैल्मन और सार्डिन जैसी फैटी फिश में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन में होने वाली सूजन को कम करता है और एक्ने की समस्या से बचाव करता है। यह त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

कद्दू के बीज

PUMPKIN SEEDS FOR YOUNGER SKIN

कद्दू के बीज में जिंक की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन को तेजी से हील करने में मदद करता है और एक्ने को कम करता है। जिंक कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में भी सहायक होता है, जिससे स्किन अधिक टाइट और जवां बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-Weight Loss: 3 हफ्तों में कम हो सकता है 5 किलो वजन, नाश्ते में खाएं यह हेल्दी सलाद

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, केल और मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां शरीर में टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती हैं और हार्मोन बैलेंस बनाए रखती हैं। इनका नियमित सेवन करने से त्वचा प्राकृतिक रूप से साफ और ग्लोइंग रहती है।

स्पियरमिंट टी

स्पियरमिंट टी का सेवन करने से एंड्रोजन को कम करने में मदद मिलती है, जिससे चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होती है और त्वचा अधिक स्मूथ और हेल्दी दिखती है।

यह भी पढ़ें-गैस, कब्ज और डाइजेशन से जुड़ी सभी दिक्कतों की छुट्टी कर सकते हैं ये 3 मसाले, जानें इस्तेमाल का तरीका

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।