herzindagi
what is cholesterol

इस सब्जी से एक झटके में निकल जाएगा खराब कोलेस्ट्रॉल

हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट स्ट्रोक और ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत हो सकती है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन करने के लिए आप इस हरी सब्जी का सेवन कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 18:15 IST

Okra For Lowering Cholesterol: खराब खानपान के चलते अक्सर हम हाई कोलेस्ट्रॉल के शिकार हो जाते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल का मतलब है कि खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का बढ़ जाना। कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो धमनियों में फैट की तरह जम जाता है और खून के बहाव को रोकता है। इसके कारण हार्ट स्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हो जाती है। आज के वक्त में बुजुर्ग के साथ-साथ युवा और नौजवान भी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान है।

ऐसे में आप एक सब्जी को अपने डाइट में शामिल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। इस सब्जी का नाम है भिंडी। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कैसे भिंडी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।पीएसआरआई के हेड लिवर ट्रांसप्लांट और सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी मनोज गुप्ता ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

क्या भिंडी कोलेस्ट्रॉल को ठीक कर सकती है? (Add bhindi in your diet to lower cholesterol )

Does bhindi reduce cholesterol

आपको बता दें कि भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जीरो होती है यानी इसमें कोलेस्ट्रॉल बिल्कुल भी पाया ही नहीं जाता है। वहीं एनसीबीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक भिंडी के बीजों में  पॉलीसैकराइड मौजूद होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल घटाते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक भिंडी (ऐसे खरीदें सही भिंडी) काटने पर उसमें से चिपचिपा जेल जैसा पदार्थ निकलता है, यही कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन करने में बड़ी भूमिका निभाता है।

जब भिंडी का सेवन किया जाता है तो यह जेल पेट में जाता है और यह शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को मल के जरिए शरीर से बाहर निकाल देता है।इसके अलावा भिंडी में फाइबर ( डाइट में फाइबर ऐड करने के फायदे) की भी अधिकता होती है जिसके कारण यह कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मददगार साबित हो सकता है। भिंडी के सेवन से टोटल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड में कमी आ सकती है

यह भी पढ़ें-कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखेंगी तो नहीं होगा अल्जाइमर का खतरा

कोलेस्ट्रॉल के मरीज कैसे करें भिंडी का सेवन (Does bhindi reduce cholesterol)

Can we eat ladyfinger in cholesterol

एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी भिंडी की सब्जी बनाएं इसे कम तेल में ही तैयार करें। तब जाकर आपको फायदा पहुंच सकता है। अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज है और आप डीप फ्राई करके या भिंडी को करारी बनाकर खाते हैं तो इससे आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें-अगर बढ़ रहा है कोलेस्ट्रॉल तो Expert के बताए ये टिप्स करेंगे मदद

 अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।