herzindagi
image

1 रबर बैंड से मिनटों में कट जाएगी किलो भर भिंडी, घंटों का काम चुटकी में... सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह हैक

Easy Trick To Bhindi Cutting: जिस दिन सुबह या शाम के खाने में भिंडी की सब्जी बनानी हो। उस दिन एक्स्ट्रा समय लगता है। अब ऐसे में मम्मियां अक्सर इसे एक दिन पहले या सुबह जल्दी उठकर इसे काटती हैं। अगर भिंडी 1 से 2 किलो है, तो इसे काटने में घंटों का समय लग जाता है। पर आपको बता दें कि आप 1 रबर बैंड से कुछ ही मिनट में ढेर सारी भिंडी कुछ ही देर में काट सकती हैं। नीचे जानिए इस वायरल ट्रिक के बारे में-
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 17:59 IST

How To Cut Bhindi Just 5 Minute: किचन का काम हो या फिर सब्जी काटने का काम। इसमें अक्सर घंटे का समय कब बीत जाता है, पता नहीं चलता है। लेकिन बता दें कि अगर आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स का ध्यान रखती हैं, तो कब लंबा काम झटपट हो जाएगा पता नहीं चलेगा।

रसोई घर में सब्जी काटने का काम रोजाना का होता है। लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी होती है, जिन्हें काटने के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर बैठना होता है। वरना सुबह का खाना बनाने में दिन चढ़ने लग जाता है। खासतौर से जब बात भिंडी की सब्जी की हो। भिंडी की चिपचिपाहट और हर टुकड़े को बार-बार एक-एक लेकर काटने में काफी समय लग जाता है। लेकिन बता दें कि इन दिनों इस सब्जी को काटने की कमाल की ट्रिक वायरल हो रही है, जिसमें केवल 1 रबर बैंड में किलोभर भिंडी झटपट कट जा रही है।

अगर आप भी लेडी फिंगर को काटने में होने वाली परेशानी से बचना चाहती हैं, तो यह जुगाड़ काम का साबित हो सकता है। नीचे लेख में जानिए कैसे एक तरीका आपके घंटों के काम को मिनट में बदल सकता है।

किलोभर भिंडी को काटने का सरल तरीका क्या है?

viral rubber band hack to cut bhindi in just minute

बच्चे हो या बड़े, हर किसी को भिंडी पसंद होती है। पराठा हो पूड़ी हो या फिर रोटी सभी इस सब्जी के साथ बड़े चाव के साथ खाते हैं। लेकिन जब बात इसे काटने की होती है, तो यह थोड़ी परेशानी का काम होता है। अब ऐसे में अक्सर मम्मियां या हम लोग एक साथ दो-दो भिंडी लेकर काटते हैं। पर आप अगर चाहती हैं, कि कुछ ही देर में सारी भिंडी कटी हुई थाली में नजर आए, तो पढ़ें-

इसे भी पढ़ें-भिंडी फ्राई करते वक्त टूटकर हो जाती हैं चिपचिपी? ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

सोशल मीडिया पर भिंडी काटने का रबर बैंड वाला हैक क्या है?

how to cut ladies finger without sticky

  • इंटरनेट पर वायरल होने वाली इस ट्रिक में 8-10 भिंडी को एक साथ काट सकते हैं।
  •  इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए भिंडी को सुखाकर अच्छे से सुखा लें।
  • अब 8-10 भिंडी को एक साथ लेकर ऊपर वाले हिस्से को रबर बैंड से बांध दें।
  • अगर 4-5 रबर बैंड है, तो चार-पांच बंडल बनाकर तैयार कर लें।
  • अब चाकू की मदद से एक बार में सभी भिंडियों को काट लें।

इसे भी पढ़ें- भिंडी की चिपचिपाहट से हैं परेशान? बस अपनाएं ये 3 घंटे वाला ट्रिक, लिसलिसा पन भी होगा तुरंत दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
2 किलो भिंडी जल्दी कैसे काट सकते हैं?
2 किलो भिंडी जल्दी काटने के लिए रबर बैंड की मदद ले सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।