herzindagi
what are the  superfoods to lower blood sugar

ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

ब्लड शुगर को मैनेज करने के लिए दवाईयों के साथ खान-पान में भी बदलाव जरूरी है। जहां ज्यादा मीठा खाने से शुगर लेवल बढ़ सकता है, वहीं कुछ चीजों को डाइट में शामिल करना इसे कम करता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 15:30 IST

How to reduce Blood Sugar: ब्लड शुगर को मैनेज करने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है। हम जो कुछ भी खाते हैं, उसका हमारे शरीर में इंसुलिन हार्मोन और ब्लड शुगर लेवल पर सीधा असर होता है। इसलिए ब्लड शुगर को मैनेज करने के लिए दवाईयों के साथ खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए।  जहां ज्यादा मीठा खाने से शुगर लेवल बढ़ सकता है, वहीं कुछ चीजों को डाइट में शामिल करना इसे कम करता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही  चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सही तरीके और सही मात्रा में लेना शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकता है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं। 

ब्लड शुगर को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें (Which food is best to reduce sugar level)

karela juice for blood sugar

  • ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए आपको डाइट में करेला जूस को शामिल करना चाहिए। सुबह के समय अगर आप करेले का जूस पीती हैं, तो इससे शुगर लेवल कम होता है और क्रेविंग्स कंट्रोल में रहती हैं।
  • सेब का सिरका भी ब्लड शुगर कंट्रोल में करने के लिए अच्छा माना जाता है। आप खाने से पहले लगभग 1 गिलास पानी में 1 टीस्पून सेब का सिरका मिला सकती हैं। इसमें एसिडिक एसिड होता है, जो ब्लड शुगर को मैनेज करता है।
  • खाली पेट चिया सीड्स डिटॉक्स वॉटर पिएं। इसमें घुलनशील फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो बल्ड शुगर को स्पाइक होने से रोकते हैं और इससे पेट भी भरा हुआ रहता है।
  • मेथी के पानी से अगर आप दिन की शुरुआत करती हैं, तो इससे भी ब्लड शुगर लेवल मैनेज होता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारता है।
  • खाने के बाद दालचीनी का पानी पिएं। यह भी ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करता है। 

यह भी पढ़ें- शुगर लेवल को कम करते हैं ये 5 नुस्‍खे, सिर्फ 15 दिनों में दिखता है असर

चिया सीड्स डिटॉक्स वॉटर कैसे बनाएं?

chia sseds water for blood sugar

सामग्री

  • चिया सीड्स- 1 टीस्पून
  • सौंठ पाउडर- 1 चुटकी
  • काली मिर्च पाउडर -1 चुटकी
  • नींबू का रस- कुछ बूंदे
  • सेंधा नमक-1 चुटकी

विधि

  • 1 टीस्पून चिया सीड्स को 1 गिलास पानी में लगभग 2 घंटे के लिए भिगो दें।
  • अब इसमें सूखी अदरक का पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और सेंधा नमक डालें।
  • सभी चीजों को आपस में मिलाएं।
  • ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाली हेल्दी ड्रिंक तैयार है।

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।