herzindagi
image

अलसी की चटनी से मिलते हैं ये 3 जबरदस्त फायदे, एक बार जरूर करें ट्राई

अलसी के बीज तो आपने खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी अलसी की चटनी खाई है? आइए जानते हैं इससे मिलने वाले 3 जबरदस्त फायदे के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 15:51 IST

बात जब हमारी सेहत की हो,तो हमें कहीं बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं होती है। हमारी रसोई में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो स्वाद के साथ सेहत को भी फायदे पहुंचती हैं। एक ऐसे ही चीज है अलसी। आपने अलसी के बीजों के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन, क्या आपने कभी अलसी की चटनी खाई है? इसे लोग तीसी के नाम से भी जानते हैं। अलसी की चटनी न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होती है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी सुपरफूड से कम नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इससे मिलने वाले तीन जबरदस्त फायदे के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं। Garima Chaudhary, Senior Nutritionist Executive East Delhi से

अलसी की चटनी खाने के 3 जबरदस्त फायदे

अलसी की चटनी खाने से आपका दिल सेहतमंद रह सकता है। क्योंकि अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखता है, तो अगर आप इसका सेवन करती हैं तो दिल की बीमारियों से बचाव होता है।

alsi ki chutney

अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रही हैं, तो भी आप अपनी थाली में अलसी की चटनी जरूर शामिल करें। क्योंकि इसमें घुलनशील फाइबर होते हैं, जो कि पेट को लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस कराता है। यह डाइजेशन को सुधार कर मेटाबॉलिज्म को तेज करता है।

जिन महिलाओं का हार्मोन बैलेंस नहीं रहता है, उन्हें भी अलसी की चटनी खाना चाहिए। अलसी में लिगनेन नाम का कंपाउंड होता है, जो हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं अलसी की चटनी?

Flaxseed recipes

यह भी पढ़ें-शरीर से सारा विटामिन-D खींच लेती हैं ये 5 चीजें, हड्डियां हो सकती हैं जर्जर

इन सभी चीजों को सिल बट्टे या ग्राइंडर में पीस लें।
तैयार है आपकी अलसी की चटनी।
इसमें नींबू और नमक डालकर थाली में शामिल करें।

यह भी पढ़ें-थायराइड से परेशान महिलाएं डाइट में शामिल करें यह सलाद, कंट्रोल होंगे लक्षण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।