उत्तर प्रदेश में है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म, क्या यहां से कभी सफर किया है आपने?

अगर आप भी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

 

world second largest gorakhpur railway platform

Second Largest Railway Platform: भारतीय ट्रेन सिर्फ किसी एक देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। एक तरह से भारतीय रेलवे देश के लिए लाइफ लाइन की तरह है।

ट्रेन से सफ़र करना सुरक्षित ही नहीं बल्कि कम पैसे भी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं। एक तरह से अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोगों के लिए भारतीय रेलवे लाइफ लाइन की तरह है।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भारत के किस राज्य में और किस शहर में है तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेवले प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म किस राज्य में है?

second largest gorakhpur railway platform

आपको बता दें कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म किसी और राज्य में नहीं बल्कि भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक यानी उत्तर प्रदेश में है। जी हां, नेपाल से सटा उत्तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म दुनिया के दूसरे सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में शामिल है।

कुछ साल पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बारे में जिक्र किया जा रहा था कि बहुत जल्द दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाने वाला है। हालांकि, कई सालों के बाद साल 2013 में इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं, आप भी जानें

रेलवे प्लेटफॉर्म की लंबाई कितनी है?

biggest railway platform in asia

गोरखपुर रेलवे प्लेटफॉर्म के बारे में जिक्र करें तो यहां स्थित प्लेटफॉर्म की लम्बाई लगभग 1355.4 मीटर यानी लगभग 1 किमी से भी अधिक है। कई लोग इसकी लम्बाई लगभग 1366.33 मीटर भी बताते हैं। आपको बता दें कि गोरखपुर में लगभग 10 प्लेटफॉर्म हैं।(बिना नाम के रेलवे स्टेशन)

एक पटरी पर दो ट्रेन लग सकती है

शायद आपको जानकर थोड़ी बहुत हौरानी होगी, लेकिन आपको बता दें कि लगभग 26-26 डिब्बे वाली ट्रेन एक पटरी पर भी लग सकती है। आपको बता दें कि सबसे लंबे प्लेट फॉर्म होने के कारण गोरखपुर रेलवे स्टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें:कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें


गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का इतिहास

gorakhpur railway platform in hindi

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का इतिहास काफी पुराना है। इस रेलवे स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि सबसे पहले गोरखपूर छावनी के रूप में निर्माण किया गया था। कहा जाता है कि लगभग 1886-1905 के आसपास गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन निर्माण किया गया था और उस मसय गोरखपुर और गोंडा के बीच पहली ट्रेन थी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@cloudfront)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP