Hidden Places In Madhya Pradesh: हिंदुस्तान के मध्य में होने चलते मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है। यहां देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मध्य प्रदेश में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां कई लोग आज भी घूमने का सपना देखते हैं। इस प्रमुख राज्य को देश का टॉप मानसून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
मध्य प्रदेश में स्थित पुरवा वॉटरफॉल एक ऐसी अद्भुत और शानदार जगह है, जिसके आगे धुआंधार वॉटरफॉल भी फीका लगता है। इस आर्टिकल में हम आपको पुरवा वॉटरफॉल के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
पुरवा वॉटरफॉल कहां है? (Where is Purwa Waterfall)
पुरवा वॉटरफॉल की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि यह प्रसिद्ध और मनमोहक वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया के समीप स्थित है। रीवा को पूरे भारत में सफेद शेरों की धरती के नाम से जाना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीवा शहर का नाम रेवा नदी के नाम पर पड़ा जो कि नर्मदा नदी का पौराणिक नाम कहलाता है। यह खूबसूरत शहर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 540 किमी और प्रयागराज से 129 किमी दूर है।
पुरवा वॉटरफॉल की खासियत (Why Purwa Waterfall Is So Famous)
पुरवा वॉटरफॉल की खासियत ही सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। पुरवा वॉटरफॉल में 70 मीटर यानी करीब 230 फीट की ऊंचाई से काफी तीव्र गति से पानी गिरता है। इसे मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में से भी एक माना जाता है।
पुरवा वॉटरफॉल में जब 230 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा बेहद ही कमाल का दिखाई देता है। बारिश में यह वॉटरफॉल सैलानियों के लिए प्रकृति का एक शानदार दृश्य पेश करता है।
सैलानियों के लिए क्यों खास है पुरवा वॉटरफॉल? (Why Purwa Waterfall Is Famous For Travel)
पुरवा वॉटरफॉल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। खासकर, बारिश के मौसम में यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
रीवा में कई पर्यटक सिर्फ पुरवा वॉटरफॉल ही नहीं, बल्कि प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने भी पहुंचते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। यहां की चट्टानों के कई पर्यटक मानसून ट्रेकिंग, हाईकिंग का कैम्पिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां यादगार फोटोग्राफी भी किया जा सकता है।
रीवा में देखने की बेस्ट जगहें (Best Places To See In Rewa)
पुरवा वॉटरफॉल के आलवा रीवा में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां आप बारिश के मौके में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
रीवा में आप रानी तालाब, गोविंदगढ़ किला, केवटी वॉटरफॉल, बहुती वॉटरफॉल और रीवा फोर्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। केवटी और बहुती वॉटरफॉल के आसपास आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
पुरवा वॉटरफॉल कैसे पहुंचें? (How To Reach Purwa Waterfall)
पुरवा वॉटरफॉल पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप मध्य प्रदेश के किसी भी शहर में पहुंच सकते हैं, क्योंकि यह लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि रीवा का खुद का रेलवे स्टेशन है। रीवा रेलवे स्टेशन से लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पुरवा वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, सबसे पास में प्रयागराज हवाई अड्डा है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@himalayan_firefly, kasol_parvati_valley
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों