भारत के 7 सबसे ऊंचे वॉटरफॉल, जरूर करें सैर


Preeti Sharma
08-03-2024, 15:30 IST
gbsfwqac.top

    भारत में बहुत सारी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर मन को शांति मिलती है। अगर आप ऐसी ही किसी अद्भुत और आकर्षक जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो भारत के इन खूबसूरत और सबसे ऊंचे वॉटरफॉल को देख सकते हैं। आइए, जानें-

कुंचिकल वॉटरफॉल, कर्नाटक

    भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल की लिस्ट में कुंचीकल भी शामिल है। यह कर्नाटक के शिमोगा जिले में मौजूद है। यह काफी खूबसूरत और सुंदर दिखता है।

अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल, केरल

    अथिराप्पिल्ली केरल में स्थित पर्यटकों के बीच काफी चर्चित है। जंगलों के पास स्थित इस वॉटरफॉल को देखने के लिए कई लोग आते हैं।

नोहकालीकाई वॉटरफॉल, मेघालय

    नोहकलिकाई फॉल्स मेघालय में मौजूद भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल की लिस्ट में शामिल है। इसके पास कई सारे लोग ट्रैकिंग करने आते हैं।

दूधसागर वॉटरफॉल, गोवा

    दूधसागर वॉटरफॉल की ऊंचाई जमीन से करीब 1017 फीट हैं। इसके आसपास मौजूद हरे भरे पड़े और जंगल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

नोहशंगथियांग वॉटरफॉल, मेघालय

    मेघालय में मौजूद इस वॉटरफॉल की ऊंचाई करीब 1033 फीट हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। मेघालय में आप इस वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं।

चित्रकूट वॉटरफॉल, छत्तीसगढ़

    चित्रकूट वॉटरफॉल करीब 980 फीट ऊंचाई पर मौजूद है। इसे काफी पवित्र माना जाता है। इसे आप दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जोग वॉटरफॉल, कर्नाटक

    कर्नाटक में स्थित जोग वॉटरफॉल भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल के लिस्ट में शामिल हैं। यहां पर कई पर्यटक ट्रैकिंग के लिए आते हैं।

    भारत के इन खूबसूरत और सबसे ऊंचे वॉटरफॉल को देखने आप भी जरूर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।