Uttarakhand Hidden Valley: पहाड़ी जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले उत्तराखंड का ही नाम लेते हैं।
उत्तराखंड में ऐसे कई हिल स्टेशन है, जहां घूमने के लिए देश से लेकर विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचे हैं। जैसे-नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश या अल्मोड़ा जैसे हिल स्टेशनों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
उत्तराखंड में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो सिर्फ हिल स्टेशन ही नहीं बल्कि, वैली भी घूमने की बात होती है।
उत्तराखंड में स्थित पिंडर वैली भी एक ऐसी कई शानदार जगह है। जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। बर्फबारी में पिंडर वैली की ख़ूबसूरती चरम पर होती है।
पिंडर वैली कहां है?
पिंडर वैली की खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह खूबसूरत वैली चमोली जिले में पड़ता है। यह मनमोहक घाटी पिंडर नदी के किनारे है, इसलिए इस घाटी का नाम पिंडर नदी के नाम ही पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिंडर वैली उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 254 किमी दूर है। इसके अलावा, पिंडर घाटी कर्णप्रयाग से करीब 47 किमी और रुद्रप्रयाग से करीब 74 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें:Himachal Hidden Gems: बर्फबारी में हिमाचल की इस वैली का दीदार नहीं किया तो कुछ नहीं देखा,जल्दी ट्रिप बनाएं
पिंडर वैली की खासियत
समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद पिंडर वैली उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित किसी खजाने से कम नहीं है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम काम करते हैं।
पिंडर घाटी को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस वैली को सुकून प्रेमी वालों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है। बर्फबारी के समय पिंडर वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए बर्फबारी में यहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
पिंडर वैली सैलानियों के लिए क्यों खास है?
पिंडर वैली सैलानियों के लिए बहुत कम है। खासकर, यह वैली उन लोगों के लिए बहुत खास है, जो एडवेंचर प्रेमी है। एडवेंचर प्रेमी यहां हर दिन दर्जन से अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पिंडर वैली, मानसून छोड़कर गर्मी और बर्फबारी में स्वाग बन जाती है। यहां कई पर्यटक बर्फबारी में स्नो एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। पिंडर वैली ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है। गर्मी और बर्फबारी में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं?
पिंडर वैली की खासियत इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। विदेशी पर्यटक बर्फबारी में सबसे अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
पिंडर वैली सुकून का केंद्र भी माना जाता है। यहां कई पर्यटक परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। यहां कई पर्यटक घोड़ा या खच्चर से पहाड़ों पर चढ़ाना खूब पसंद करते हैं। इस वैली में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
पिंडर वैली कैसे पहुंचें
पिंडर वैली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हरिद्वार या ऋषिकेश से बस लेकर पिंडर वैली पहुंच सकते हैं। इन दोनों से शहर से उतराखंड रोडवेज बस लेकर कर्णप्रयाग पहंच सकते हैं और कर्णप्रयाग से लोकल गाड़ी से लेकर वैली पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों