Karnataka Me Ghumne Ki Best Jagah: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक देश में आकर्षण का एक गुलदस्ता माना जाता है। इस राज्य को देश के टॉप हॉलिडे डेस्टिनेशन्स में से भी एक माना जाता है।
कर्नाटक अद्भुत और सुंदर परिदृश्य से लेकर शांत और मनमोहक समुद्र तटों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध माना जाता है। इस राज्य में करीब 5 राष्ट्रीय उद्यान और 20 से अधिक वन्यजीव अभयारण्य हैं, जो इसे और भी अधिक खास बनाते हैं।
कर्नाटक की चर्चित जगहें जैसे-कूर्ग, गोकर्ण, हम्पी, मैसूर और राजधानी बेंगलुरु के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इसी राज्य में स्थित कुंदाद्री हिल्स के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको कुंदाद्री हिल्स की खासियत, खूबसूरती और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप खुशी से झूम उठेंगे।
कुंदाद्री हिल्स की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने से पहले आपको बता दें की यह हिल्स कर्नाटक के शिमोगा जिले में मौजूद है। यह हिल्स शिमोगा के पश्चिमी घाट की एक पहाड़ी जगह है। यह हिल्स जंगली वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है।
आपको यह भी बता दें कि कुंदाद्री हिल्स कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु से करीब 237 किमी दूर है। इसके अलावा, यह हिल्स उडुपी से महज 79 किमी और चिकमंगलूर से करीब 113 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें: Goa Famous Temples: गोवा के इस शिव मंदिर में देश भर से दर्शन करने पहुंचते हैं श्रद्धालु, काफी रोचक है इतिहास
समुद्र तल से करीब 800 से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कुंदाद्री हिल्स कर्नाटक का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस हिल्स की खासियत में चार चांद लगाने कम करते हैं।
कुंदाद्री हिल्स की हरियाली भी एक खासियत है। यह हिल्स प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। कुंदाद्री हिल्स से कुछ ही दूरी पर अरब सागर मौजूद है, जिसके चलते यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है।
कुंदाद्री हिल्स सैलानियों के लिए काफी खास पर्यटन के केंद्र माना जाता है। खासकर, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए इस हिल्स को स्वर्ग माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
कुंदाद्री हिल्स अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। ट्रैकिंग के दौरान और लुभावने और मनमोहक दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है।
कुंदाद्री हिल्स खूबसूरत नजारों के साथ-साथ जैन मंदिर के लिए भी जाना जाता है। जी हां, कहा जाता है कि पहाड़ की चोटी पर एक जैन मंदिर है, जिसका निर्माण 17 वीं शताब्दी के आसपास में किया गया था। माना जाता है कि यह जैन मंदिर पार्श्वनाथ तीर्थंकर को समर्पित है।
इसे भी पढ़ें: Family Ke Sath Ghumne Ki Jagah: मार्च में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये शानदार जगहें, परिवार के साथ आप भी बनाएं ट्रिप
कुंदाद्री हिल्स के आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 18 किमी दूर स्थित अगुम्बे, 30 किमी दूर स्थित श्रृंगेरी और 38 किमी दूर स्थित सोमेश्वर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। सोमेश्वर सैंक्चुअरी में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@agumbe_clicks,travel_malnad/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।