Karnataka Me Ghumne Ki Jagah: दक्षिण भारत में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। देश के इस हिस्से में कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी है नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो कई लोग कर्नाटक राज्य का सबसे पहले नाम लेते हैं। इस राज्य में ऐसी कई चर्चित जगहें मौजूद हैं, जहां सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में भी हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
कर्नाटक की चर्चित जगहें जैसे- बेंगलुरु, कूर्ग, मैसूर, हम्पी, गोकर्ण या नंदी हिल्स का लगभग हर कोई जिक्र करता है, लेकिन इस राज्य में अन्य ऐसी कई अनदेखी जगहें भी मौजूद हैं, जो खूबसूरती के मामले में कई चर्चित जगहों को भी टक्कर देने का काम करती हैं।
कर्नाटक की धरती पर मौजूद कोडाचाद्रि भी एक ऐसी अनदेखी जगह है, जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कोडाचाद्रि की खूबसूरती और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कोडाचाद्रि की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि यह कोडाचाद्रि कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में स्थित है। यह कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित एक खूबसूरत पार्वती इलाका है। कोडाचाद्रि को कई लोग कोदाचादरी के नाम से भी जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कोडाचाद्रि, शिवमोग्गा मुख्य शहर से करीब 103 किमी की दूरी पर पश्चिमी घाट में स्थित है। इसके अलावा, कोडाचाद्रि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 404 किमी दूर स्थित है। कोडाचाद्रि के पास में अन्य सबसे बड़ा शहर उडुपी है, जो करीब 103 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: महाराष्ट्र में मिनी कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध है यह खूबसूरत जगह, दीदार कर झूम उठेंगे
कोडाचाद्रि, कर्नाटक का एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। कहा जाता है कि कर्नाटक सरकार द्वारा कोडाचाद्रि को एक 'प्राकृतिक विरासत स्थल' भी घोषित किया गया है। कोडाचाद्रि को 'जैस्मिन ऑफ द हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है। कोडाचाद्रि कर्नाटक की 13वीं सबसे ऊंची चोटी के रूप में भी प्रसिद्ध है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने कोडाचाद्रि की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कोडाचाद्रि को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इसे एक हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। सालों साल यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। कोडाचाद्रि के जंगलों को पशु-पक्षियों का घर भी माना जाता है।
कोडाचाद्रि, कर्नाटक की एक ऐसी खूबसूरत और अद्भुत जगह है, जो अपनी खूबसूरती से हर किसी को मोहित करती है। वेस्टर्न घाट में स्थित कोडाचाद्रि कई लुभावने दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं।
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोडाचाद्रि ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। कोडाचाद्रि की सबसे ऊंची चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है।
कोडाचाद्रि में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद लगभग हर कोई खुशी से झूम उठेगा। कोडाचाद्रि में स्थित सबसे खूबसूरत जगह, मूकाम्बिका राष्ट्रीय उद्यान है, जहां हर समय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
कोडाचाद्रि में मूकाम्बिका उद्यान घूमने के बाद आप चक्र जलाशय, अरसिनगुंडी वॉटरफॉल, चित्रमूला गवी मंदिर, तलकाना व्यू पॉइंट और कोडाचद्री हिडलुमाने वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोडाचाद्रि घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच में माना जाता है। फरवरी में जब कोडाचाद्रि के पहाड़ों में जैस्मिन के फूल खिलते हैं, तो पूरा इलाका सुगंधित हो उठता है। मानसून के बाद भी यहां घूमने का बेस्ट समय माना जाता है, क्योंकि मानसून खत्म होते ही कोडाचाद्रि के पहाड़ों के लुभावने दृश्यों को कैद किया जा सकता है। हालांकि, कई लोग मानसून में यहां ट्रैकिंग के लिए भी पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@nature__walkers,incredible_shivamogga/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।