Uttarakhand Hidden Gems: देश के खूबसूरत और मनमोहक पहाड़ी राज्यों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले उत्तराखंड का नाम जरुर लेते हैं। इस खूबसूरत राज्य को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, औली और मुनस्यारी जैसी जगहों पर हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ रहती हैं।
उत्तराखंड में मौजूद चर्चित जगहों पर घूमने के लिए तो हर कोई जाता है, लेकिन इस पहाड़ी राज्य में आज भी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित गुंजी एक ऐसा ही अद्भुत गांव है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको गुंजी की खासियत और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप भी पहुंच जाएं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित गुंजी गांव की खूबसूरती जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह यह तिब्बत और नेपाल की सीमाओं के पास में स्थित है। यह खूबसूरत गांव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पड़ता है।
गुंजी को उत्तराखंड के हिमालयी गांवों में से एक माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि गुंजी गांव उत्तराखंड की राजधानी नैनीताल से करीब 161 किमी, मुनस्यारी से करीब 60 किमी और धारचूला से करीब 48 किमी की दूरी पर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर उमड़ रही है भीड़, नए साल पर आप भी घूम आएं
समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी उत्तराखंड का एक अनोखा गांव है। तिब्बत और नेपाल की सीमाओं के पास में होने के चलते यह गांव उत्तराखंड के लिए सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम काम करते हैं। गुंजी गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। इस गांव में बारे में यह भी कहा जाता है कि कैलास-मानसरोवर की यात्रा के बीच में पड़ता है और यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है। एक अन्य खबर में मुताबिक इस गांव के बारे में कहा गया है कि इसे शिव नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है।
गुंजी गांव पर्यटकों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। इसके अलावा, यहां का आकाशीय नजारा भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है।
गुंजी गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ लुभावने दृश्यों के लिए ही जाना जाता है। इस गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। बर्फबारी में इस गांव की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए यहां कई पर्यटक सिर्फ बर्फबारी में घूमने और स्नो एक्टिविटी करने के लिए पहुंचते हैं।
गुंजी गांव के आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं।
गुंजी गांव के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कुथी घाटी एक परफेक्ट जगह है। चीन और नेपाल की सीमा पर स्थित यह घाटी खूबसूरती का खजाना है। हिमालय की गोद में मौजूद यह घाटी आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण देख आप झूम उठेंगे।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: बर्फबारी में उत्तराखंड की इस हसीन वैली का दीदार कर लीजिए, जीवन भर भूल नहीं पाएंगे
समुद्र तल से करीब 3 हजार भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित धारचूला एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने धारचूला की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।
धारचूला में ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी और काली नदी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। धारचूला ने आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। धारचूला के पहाड़ों में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@uttarakhanddevbhoomi,vardhanvansh/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।