herzindagi
know which state honey is best in india by shilpa vora

भारत के किन राज्यों में मिलता है टेस्टी और बेस्ट शहद, आप भी जानें

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि भारत के किस राज्य और शाहर में बेस्ट क्वालिटी का शहद मिलता है तो फिर आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-14, 12:00 IST

Which State Honey Is Best In India: बहुत कम लोग होंगे जो शहद का सेवन करना पसंद नहीं करते हो। यह एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल खाने से लेकर ब्यूटी और ब्यूटी से लेकर हेल्थ तक इस्तेमाल किया जाता है। कई बार आयुर्वेदिक डॉक्टर भी शहद का सेवन करने की सलाह देते हैं। खासकर, गला खराब हो या सर्दी लगी हो तो इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है।

लेकिन खाने में, ब्यूटी में या फिर हेल्थ में यह तभी फायदेमंद होता है जब शहद की क्वालिटी बेस्ट हो। आजकल मार्केट के एक नहीं बल्कि कई किस्म के शहद मिलते हैं और अधिकतर शहद में चीनी मिक्स रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत के किस राज्य और शहर में बेस्ट क्वालिटी का शहद मिलता है तो डॉ. शिल्पा वोरा (चीफ आर एंड डी ऑफिसर, मैरिको लिमिटेड) बताने जा रही हैं। आइए जानते हैं।

सुंदरवन फ़ॉरेस्ट हनी (Sundarban Forest Honey)

Sundarban Forest Honey

भारत के पश्चिम बंगाल के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित सुंदरवन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन माना जाता है। इस वन को चक मौमाछी मधुमखियों का एक प्रकार है जिसे घर माना जाता है। सुंदर वन के ग्रामीणों द्वारा शहद निकाला जाता है और बेचा जाता है वो शहद बेस्ट क्वालिटी का होता है।

सुंदरवन का शहद गहरा लाल, कच्चा और वुडी होता है। सुंदरवन के शहद से औषधीय महत्व के साथ फूलों की सुगंध होती है। दूर से ही शहद की खुशबू आने लगती है। यहां का शहद एकदम गाढ़ा भी होता है।

इसे भी पढ़े:गर्मी में आलू को अंकुरित होने से बचाना है तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो

कश्मीर हिमालय शहद (Kashmir Himalayan Honey)

Kashmir Himalayan Honey

भारत का जम्मू कश्मीर सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि, बेस्ट क्वालिटी के शहद के लिए फेमस है। जी हां, कश्मीर घाटी में मधुमक्खी के छत्ते से प्राप्त शहद हल्का एम्बर रंग का और स्वाभाविक रूप से मीठा होता है।

कश्मीर हिमालय शहद में फलों की सुगंध होती है, और यह बहुत धीरे-धीरे क्रिस्टलीकृत होता है। उनका मानना है कि श्मीर का बबूल शहद एक सुखद सुगंध के साथ हल्के सुनहरे रंग का होता है।(हफ्ते भर तक फ्रेश रहेगा पालक)

अरावली के जंगलों का शहद (Aravallis Forest Honey)

Aravallis Forest Honey in hindi

हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के दक्षिणी भागों में फैली अरावली पहाड़ियाँ घने जंगलों, वनस्पतियों और पशुओं के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में फेमस है। अरावली के जंगल भी बेस्ट शहद के लिए जाना जाता है। अरावली शहद गाढ़ा, चिपचिपा, गहरा एम्बर रंग का शहद होता है जिसे पुष्प और फल के रूप में माना जाता है।

इसे भी पढ़े:बर्तनों से Sticky Oil को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स


शहद के बारे में डॉ. शिल्पा वोरा का विचार

best quality of honey

आज के समय में शहद में चीनी को मिक्स करके बेचना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में बेस्ट क्वालिटी का शहद मिलना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में इन राज्यों या शहरों का शहद बेस्ट होता है और सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई रूप से फायदेमंद भी होता है।(चाय को हेल्दी बनाने के 5 टिप्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।