बर्तनों से Sticky Oil को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद किचन बर्तन से Sticky Oil के दाग को आप चंद मिनटों में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

know how to remove sticky oil from kitchen utensils

खाना बनाने के लिए हम और आप हर रोज तेल का इस्तेमाल करते हैं। एक तरह से कई रेसिपीज बिना ऑयल के तैयार हो ही नहीं सकती हैं, लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि बर्तन साफ करने के बाद भी उसमें तेल का दाग लग रहता है।

कई बर्तन में इतने तेल लगे होते हैं कि उसे छूने मात्र से मालूम चल जाता है कि अब भी बर्तन में तेल के दाग मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी बर्तन में लगे Sticky Oil के दाग से परेशान रहते हैं या फिर चंद मिनटों में साफ करना चाहते हैं तो फिर हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to clean kitchen utensils

खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में कुकर, कढ़ाही या फिर पैन में लगे Sticky Oil के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना एक बेस्ट तरीका हो सकता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को किसी बर्तन में डालकर गुनगुना कर लें। इसके बाद डिशवॉशिंग लिक्विड को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिश्रण को गुनगुना करने के बाद इसमें बर्तन को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय के बाद स्क्रब से रगड़कर बर्तन को साफ कर लें।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

how to clean kitchen utensils at home

बर्तन में लगे जिद्दी से जिद्दी तेल के दाग को आसानी से हटाने के लिए आप नींबू का रस और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इन दोनों का मिश्रण बर्तन से आने वाली बदबू भी दूर हो सकती है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद डिशवॉशिंग लिक्विड को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब पानी में बर्तन को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।(पूजा वाले बर्तनों को ऐसे करें साफ)
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें

Easy Ways to Clean Utensils

बर्तन से तेल, हल्दी आदि का दाग हटाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से बर्तन से आने वाली किसी भी तरह की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 2-3 लीटर पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण में बर्तन को डालकर 8-10 मिनट के लिए छोड़ दें।(कढ़ाही को ईंट से यूं करें साफ)
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर बर्तन को साफ कर लें।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

बर्तन में लगे तेल का दाग या चिपचिपापन को दूर करने के लिए आप अन्य कई टिप्स को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू का रस और सफ़ेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्का गर्म पानी और नमक का मिश्रण तैयार करके भी बर्तन से तेल के दाग को साफ कर सकते हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP