How To Prevent Potatoes From Sprouting At Home: भारतीय किचन आलू के बिना अधूरा है। एक तरह से हर दूसरे दिन आलू की सब्जी, आलू के पराठे आदि रेसिपीज भारतीय रसोई में बनना तय है। कई लोग तो हर रोज किसी न किसी सब्जी में आलू को मिक्स करके खाना पसंद करते हैं। इसलिए कई लोगअधिक मात्रा में आलू को खरीदकर किचन में रखते हैं।
लेकिन एक साथ अधिक मात्रा में जब आलू को घर में रखते हैं वो बहुत जल्द अंकुरित भी होने लगते हैं। जब आलू अंकुरित होने लगते हैं तो खाने का मन भी नहीं करता है और कई बार सड़ने भी लगते हैं। कई लोग अंकुरित आलू को बेकार समझकर फेंक भी देते हैं।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचा सकते हैं। आइए इन किचन टिप्स के बारे में जानते हैं।
गर्मी के मौसम में किसी भी सब्जी को ठंडी जगह स्टोर करना बेस्ट माना जाता है। हालांकि ठंडी जगह में तात्पर्य फ्रिज नहीं है। इसके लिए घर के किसी हिस्से में ठंडी जगह को तलाश करके आलू को रख सकते हैं।
जी हां, अगर आप गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं तो घर के किसी जगह जगह स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए समतल जगह में जूट की बोरी डालकर अच्छे से फैलाकर आलू को रख दें। इससे लंबे समय तक आलू अंकुरित नहीं होगा। गर्म स्थान पर रखने से आलू सड़ने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:फ्रेश और स्वादिष्ट खजूर खरीदने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग ट्रिक्स
यह अमूमन देखा जाता है कि कई लोग आलू, प्याज और लहसुन को एक साथ स्टोर करके रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी यह गलती करते हैं तो आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आलू तेजी से अंकुरित होने लगते हैं।
आपको बता दें कि प्याज और लहसुन में सिट्रिक अम्ल नमक रसायन मौजूद होते हैं जिसकी वजह से आलू बहुत तेजी से अंकुरित होने लगते हैं। ऐसे में आलू को नींबू, प्याज और लहसुन के साथ स्टोर करने की गलती न करें।(प्याज काटते वक्त नहीं निकलेंगे आंसू)
जब मार्केट से कोई सब्जी खरीदकर घर लता है वो लगभग प्लास्टिक की थैली में ही रखकर लाता है और उसी में छोड़ देता है। ऐसे में आपको बता दें कि प्लास्टिक की थैली में मौजूद आलू बहुत जल्द गर्म हो जाते हैं। गर्म होने की वजह से आलू अंकुरित होने भी लगते हैं और कई बार सड़ने भी लगते हैं। ऐसे में मार्केट से आलू लाने के बाद प्लास्टिक की थैली से निकालकर खुली और ठंडी जगह रख दें।
इसे भी पढ़ें:केरल की इन 3 स्वीट रेसिपीज से लगाएं स्वाद में तड़का, उंगलियां चाटते रह जाएंगे
अगर आप आलू को गर्मी के मौसम में अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं तो फिर आप पेपर बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आलू को गर्म भी नहीं होते हैं और हवा भी लगती रहती है। अगर आपके घर में पेपर बैग नहीं है तो आप अखबार में आलू को लपेटकर भी स्टोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि अखबार में लपेटने के बाद आलू को ठंडी जगह ही रखें।(खीरे के छिलके से करें ये काम)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।