गर्मी में आलू को अंकुरित होने से बचाना है तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो

How To Prevent Potatoes From Sprouting: अगर आप भी गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

tip to prevent potatoes from sprouting in summer at home

How To Prevent Potatoes From Sprouting At Home: भारतीय किचन आलू के बिना अधूरा है। एक तरह से हर दूसरे दिन आलू की सब्जी, आलू के पराठे आदि रेसिपीज भारतीय रसोई में बनना तय है। कई लोग तो हर रोज किसी न किसी सब्जी में आलू को मिक्स करके खाना पसंद करते हैं। इसलिए कई लोगअधिक मात्रा में आलू को खरीदकर किचन में रखते हैं।

लेकिन एक साथ अधिक मात्रा में जब आलू को घर में रखते हैं वो बहुत जल्द अंकुरित भी होने लगते हैं। जब आलू अंकुरित होने लगते हैं तो खाने का मन भी नहीं करता है और कई बार सड़ने भी लगते हैं। कई लोग अंकुरित आलू को बेकार समझकर फेंक भी देते हैं।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचा सकते हैं। आइए इन किचन टिप्स के बारे में जानते हैं।

ठंडी जगह स्टोर करें

know how to prevent potatoes from sprouting in summer

गर्मी के मौसम में किसी भी सब्जी को ठंडी जगह स्टोर करना बेस्ट माना जाता है। हालांकि ठंडी जगह में तात्पर्य फ्रिज नहीं है। इसके लिए घर के किसी हिस्से में ठंडी जगह को तलाश करके आलू को रख सकते हैं।

जी हां, अगर आप गर्मी के मौसम में आलू को अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं तो घर के किसी जगह जगह स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए समतल जगह में जूट की बोरी डालकर अच्छे से फैलाकर आलू को रख दें। इससे लंबे समय तक आलू अंकुरित नहीं होगा। गर्म स्थान पर रखने से आलू सड़ने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:फ्रेश और स्वादिष्ट खजूर खरीदने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग ट्रिक्स

प्याज का लहसुन के साथ न करें स्टोर

ways to prevent potatoes from sprouting in summer

यह अमूमन देखा जाता है कि कई लोग आलू, प्याज और लहसुन को एक साथ स्टोर करके रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी यह गलती करते हैं तो आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आलू तेजी से अंकुरित होने लगते हैं।

आपको बता दें कि प्याज और लहसुन में सिट्रिक अम्ल नमक रसायन मौजूद होते हैं जिसकी वजह से आलू बहुत तेजी से अंकुरित होने लगते हैं। ऐसे में आलू को नींबू, प्याज और लहसुन के साथ स्टोर करने की गलती न करें।(प्याज काटते वक्त नहीं निकलेंगे आंसू)

प्लास्टिक की थैली में न रखें

how to prevent potatoes from sprouting in summer at home

जब मार्केट से कोई सब्जी खरीदकर घर लता है वो लगभग प्लास्टिक की थैली में ही रखकर लाता है और उसी में छोड़ देता है। ऐसे में आपको बता दें कि प्लास्टिक की थैली में मौजूद आलू बहुत जल्द गर्म हो जाते हैं। गर्म होने की वजह से आलू अंकुरित होने भी लगते हैं और कई बार सड़ने भी लगते हैं। ऐसे में मार्केट से आलू लाने के बाद प्लास्टिक की थैली से निकालकर खुली और ठंडी जगह रख दें।

इसे भी पढ़ें:केरल की इन 3 स्वीट रेसिपीज से लगाएं स्वाद में तड़का, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

पेपर बैग का करें इस्तेमाल

tip to prevent potatoes from sprouting

अगर आप आलू को गर्मी के मौसम में अंकुरित होने से बचाना चाहते हैं तो फिर आप पेपर बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आलू को गर्म भी नहीं होते हैं और हवा भी लगती रहती है। अगर आपके घर में पेपर बैग नहीं है तो आप अखबार में आलू को लपेटकर भी स्टोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि अखबार में लपेटने के बाद आलू को ठंडी जगह ही रखें।(खीरे के छिलके से करें ये काम)

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP