herzindagi
thankuni pata in bengali food

क्या है थानकुनी पाता? जिसका उपयोग बंगाली व्यंजनों में किया जाता है

थानकुनी पाता एक भारतीय औषधीय और जड़ी बूटी है, इसका उपयोग ज्यादातर बंगाली व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है। बहुत से लोगों नहीं पता होता है कि थानकुनी पाता क्या है, तो चलिए जानते हैं विस्तार से।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-13, 12:42 IST

बंगाली भोजन का स्वाद और सुगंध बेहद अनोखा और स्वादिष्ट होता है। बात चाहे मीठे रसगुल्ले की हो या बेगुन भाजा दोनों ही अपने बेहतरीन स्वाद के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। अधिकांश बंगाली परिवारों में बनाए जाने वाले भोजन और व्यंजनों में कई तरह के पारंपरिक मसाले और जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है, जो किसी भी साधारण व्यंजन के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। ज्यादातर बंगाली भोजन में सिल बट्टे और ओखली में पिसे हुए मसाले को चावल और घी के साथ परोसा जाता है। अन्य बंगाली मसालों के अलावा थानकुटी पाता भी एक बेहतरीन और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ है। आज के इस लेख में हम आपको इस स्वादिष्ट मसाले के बारे में बताएंगे।

क्या है थानकुनी पाता

thankuni pata recipe

थानकुना पाता जिसे इंडियन पेनीवॉर्ट या सेंटेला एशियाटिका के नाम से जाना जाता है। यह एक औषधीय जड़ी बूटी और पत्ती है, जिसका उपयोग बंगाली व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। थानकुनी पौधे में गहरे हरे रंग की छोटी छोटी पत्तियां होती है। इसका स्वाद भले ही हल्का कड़वा होता है, लेकिन इसका स्वाद बेहद अनोखा और स्वादिष्ट होता है। थानकुनी के पत्ते सालों से बंगाली पाकशैली संस्कृति का हिस्सा रही है। आयुर्वेद में इसका उपयोग आंत के बेहतर स्वाद और पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

थानकुनी पाता और बंगाली व्यंजनों का कनेक्शन

बंगाली व्यंजनों थानकुना पाता का उपयोग दाल, बाटा, फ्राई जैसे कई तरह व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है। बंगालियों का यह मानना है कि भोजन करने से पहले थानकुनी पत्ता खाने से भूख बढ़ती है और शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। थानकुनी पत्ता बनाने के लिए पैन में सरसों का तेल डालकर गर्म करें। तेल में हरी मिर्च और दूसरे साबुत मसालों (साबुत मसालों के नाम) डालकर तड़का लगाया जाता है। तैयार थानकुनी के पेस्ट का उपयोग चावल के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें : Bathua Recipes: बथुआ साग से बनाएं 5 तरह की मजेदार डिश, नोट करें रेसिपी  

आयुर्वेद की शक्तिशाली जड़ी बूटी है थानकुनी पत्ता

thankuni pata benefits

बंगाली पाकशैली में उपयोग करने के अलावा कई तरह के अनगिनत औषधीय बनाने के लिए किया जाता है (बंगाली मिठाई)। पारंपरिक चिकित्सा में थानकुनी पाता विभिन्न स्वास्थ्य लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक कड़वी जड़ी बूटी है जिसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में पाचन सुधार, स्मृति और दूसरे स्वास्थ्य लाभों के लिए किया जाता है।

थानकुनी पत्ता से बनने वाले लोकप्रिय व्यंजन

  • थानकुनी पातर बाटा
  • थानकुनी पाता भापा
  • थानकुनी पाता शोरशे बाता
  • थानकुनी पाता दिए मंगशो
  • थानकुनी पाता दिए इलिश भापा
  • थानकुनी पाता भोरता
  • थानकुनी पाता मुलो घोंटो

इसे भी पढ़ें : क्या है Hocus Pocus Buns? जानें इसे बनाने की आसान विधि

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik, shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।