किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल गैस सिलेंडर का ही किया जाता है क्योंकि महिलाएं पूरे दिन लगभग कुछ न कुछ पकाती हैं। इसलिए सबसे ज्यादा खपत LPG गैस की ही होती है। इसलिए महिलाएं सिलेंडर के रखरखाव पर काफी ध्यान देते हैं और अपने गैस को पूरे महीने चलाने की कोशिश करती हैं। हालांकि, कई बार LPG सिलेंडर काफी महंगा होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं।
अगर आपके लिए भी LPG गैस सिलेंडर नहीं खरीदना नहीं चाहती हैं, तो आप सोलर स्टोव का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि सोलर स्टोव खरीदने से न सिर्फ आपकी कुकिंग आसान हो जाएगी बल्कि आपकी LPG गैस सिलेंडर की बचत भी हो जाएगी। बता दें कि आपको सोलर स्टोव बाजार में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इससे पहले जानते हैं कि सोलर स्टोव क्या है।
सोलर स्टोव क्या है?
यह एक ऐसा चूल्हा है जो सूर्य की किरणों से चार्ज होता है और फिर चलता है। इसमें खाना पकाने के लिए LPG गैस या फिर लकड़ी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कहा जाता है कि इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन के नाम से भी पुकारा जाता है। चूल्हे का इस्तेमाल आप घर के अंदर कर सकते हैं वहीं आप सोलर को सूर्य की किरणों में रखना होगा और इस्तेमाल करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Monsoon Tips: इन कुकिंग हैक्स से बचाएं LPG गैस, महीने भर चलेगा सिलेंडर
कैसे करें इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको गैस, लकड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको सोलर पैनल और स्टोव का सेट बाजार से खरीदकर लाना होगा और अपनी छत, किचन में सेट करना है। फिर इसका एक केबल बाहर और छत पर रखे सोलर पैनल में कैप्चर की गई सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करना है। इतना ही नहीं आप इसका इस्तेमाल रात में भी कर सकते हैं। (गैस स्टोव को साफ करने के हैक्स)
रात में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आप सोलर पैनल का इस्तेमाल सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी कर सकती हैं। क्योंकि सोलर पैनल में एनर्जी कैप्चर हो जाती है, जिसका इस्तेमाल आप कभी भी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, इस स्टोव में आपको ये सुविधा भी होगी कि आप इसको समय-समय पर चार्ज भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस सोलर पैनल को सूर्य की किरणों में रखना होगा।
नहीं पड़ेगी LPG गैस सिलेंडर की जरूरत
इस स्टोव की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको LPG गैस सिलेंडरखरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस बाजार के सोलर स्टोव खरीदना होगा और इस्तेमाल करना है। आपको हर कीमत में सोलर स्टोव मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर स्टोव आपको महंगे ही मिलेंगे तो बेहतर होगा कि आप अपनी बजट के हिसाब से ही इसका चुनाव करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-सिलेंडर में कम है LPG गैस तो काम आएंगे ये कुकिंग हैक्स
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट कर बताएं। अगर आपको लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों