herzindagi
matchbox benefits in hindi

चावल के डिब्बे के पास माचिस की डिब्बी रखने से क्या होता है?

माचिस की डिब्बियों में सल्फर होता है, जो आपके कई कामों में मदद कर सकता है। इसी के साथ आइए जानते हैं- चावल में माचिस रखने का क्या मतलब है।
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 17:04 IST

How To Store Rice: अक्सर माचिस की तीलियों के खत्म होने के बाद लोग इसकी डिबिया को फेंक देते हैं। उन्हें ये नहीं पता होता कि ये एक छोटी सी डिब्बी घर के कामों के लिए कितना उपयोगी हो सकता है। अगर आप भी इसी केटेगरी में हैं और बार-बार माचिस के खोल को डस्टबीन में डाल देती है, तो अपनी आदतों में सुधार ले आयें। साथ ही, अभी से माचिस की खाली डिबिया जमा करना शुरू कर दें। दरअसल, इस डिब्बी के मसाले में सल्फर मौजूद रहता है, जो कि अनाज के लिए फायदेमंद हो सकता  है। लेकिन, इससे क्या फायदा होता है और चावल में क्यों रखा जाता है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

चावल में माचिस की डिब्बी रखने से क्या होता है? (What happens if you keep a match box in rice)

how to store rice for a year

चावल के डिब्बे में माचिस बॉक्स रखने से चावल में लगने वाले कीड़ों को भगाने में मदद मिल सकती है। असल में, माचिस की डिब्बी में सल्फर की प्रचुरता होती है, जो कि कीड़ों के लिए हानिकारक होता है। सल्फर की गंध से सारे कीड़े दूर हो जाते हैं। इसे न केवल चावल में बल्कि अन्य अनाजों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल को स्टोर कर रखने वाली अलमारी में माचिस बॉक्स या उसकी तीलियां जरूर रखें। इससे चावल में लगने वाले कीड़े-मकौड़े से छुटकारा मिल सकता है।(पॉपकॉर्न से जुड़े ये फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप)

इसे भी पढ़ें- लहसुन के छिलके को फेंके नहीं, सीजनिंग पाउडर के तौर पर ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

चावल को कीड़ों से बचाने के उपाय (Ways To Protect Rice From Insects)

how to store rice for long

चावल को कीड़ों से बचाने के लिए आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह कीड़ों को चावल तक पहुंचने से रोक सकता है। इसके अलावा, चावल को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर ही स्टोर करना चाहिए। गर्मी और नमी कीड़े को आकर्षित करती है। अगर आपको चावल में एक भी कीड़े दिखाई दें, तो उन्हें तुरंत हटा दें और चावल को धो लें। इसके लिए चावल क्क समय समय पर चेक करते रहना होगा। माचिस के अलावा आप चाहें तो लौंग या तेज पत्ते को भी चावल के डिब्बे में रख सकती है। इससे चावल जल्दी खराब नहीं होगा और सालों साल बिल्कुल फ्रेश रहेगा।(खाली पड़े माचिस बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें- रागी का आटा लंबे समय तक स्टोर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, यहां देखें प्रोसेस

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Freepik, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।