ये अतरंगी किचन गैजेट्स आपके आ सकते हैं बड़े काम

आज इस आर्टिकल में चलिए कुछ ऐसे  किचन गैजेट्स के बारे में जानें जो दिखने में अजीब लग सकते हैं, लेकिन बड़े कमाल की चीज हैं। 

 
weird and useful kitchen appliances for home

हम महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि हमारे किचन में जरूरत की सारी चीजें हों। इसी के चलते बाजार से कई बार हम एक्सपेंसिव चीजें भी खरीद लाती हैं। कई बार उनका यूज होता है और कई बार ऐसा नहीं होता। आज चलिए फिर ऐसी कुछ चीजों के बारे में बात करें। अरे नहीं...हम बात कर रहे हैं उन अजीब चीजों की जो दिखने में बेशक अजीब और अटपटे दिखें, लेकिन उनका काम बहुत होता है। चलिए जानें इस आर्टिकल में ऐसे कुछ किचन गैजेट्स के बारे में।

सॉस/ चीज़ गन

kitchen gadget cheese gun

एक आती है हॉट गन, जिसे हम सब क्राफ्ट्स आदि में इस्तेमाल करते हैं। अब बताइए अगर ऐसी गन आपको स्प्रेड्स लगाने के लिए दे दी जाए तो? जी हां, ऐसा ही एक प्रोडक्ट है सॉस गन या कहें स्प्रेड गन। इसमें सॉस डालकर बस आपको ट्रिगर चलाना है। स्प्रड या सॉस बिना इधर-उधर गिरे आपके काम को आसान कर देता है।

कपकेक मोल्ड्स

ये तो हम सबको मालूम ही है कि कपकेक मोल्ड्स का क्या काम होता है? ये लगता है न कितना अजीब? लेकिन इतनी छोटी सी चीज आपके कपकेक्स को खराब नहीं होने देती। इसके साथ ही यह कई सारे काम और कर सकते हैं। जैसे आप इसमें स्नैक रखकर सर्व कर सकती है। स्पून रेस्टर की तरह इसका इस्तेमाल कर सकती है। सिलिकॉन मफिन फ्लेक्सिबल होते हैं, तो उनमें आप घी या बटर को मेल्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रसोई के लिए घर बैठे-बैठे खरीदें 50 रुपये से कम में मिल रहा ये सामान

फ्रूट केग टैपर

fruit keg tapper

आपने टीवी वगैरह के विज्ञापनों में देखा होगा। खरबूज या तरबूज में जूसर फिट करके कैसे जूस निकालते हैं। आप भी ऐसा ही कर सके तो? सीधा बड़े फ्रूट्स से जूस निकालने के लिए आप फ्रूट केग टैपर का इस्तेमाल कर सकती हैं यह ईजी टू फिट होता है और किसी भी तरबूज, खरबूज से आसानी से जूस निकाल सकता है। यह थोड़ा सा अजीब टूल लग सकता है, लेकिन यह वाकई काम हका साबित होगा। आप भी इसे आजमाकर देख सकती हैं।

फिंगर टॉन्ग

कई सारे लोग बाहर चिकन आदि इसलिए नहीं खाते कि हाथ गंदे हो जाएंगे तो ठीक तरह से धो नहीं सकेंगे। क्या आप भी इसी फिकर से बाहर कुछ खाती-पीती नहीं हैं? अगर ऐसा है, तो अब आप फिंगर फ़ूड का त्याग न करें। अपने पास तुरंत ले आइए ये रीयूजेबल फिंगर टॉन्ग जो हाथ से खाने को आपके लिए आसान बनाएंगे। इस अजबी से दिखने वाले टूल को अपनी उंगलियों में फिट करना होता है और बस फिर आप किसी भी चिकन लॉलीपॉप, फ्राइड चिकन, चिकन फिंगर्सआदि को उंगली या हाथ से इस्तेमाल कर सकती हैं।

सिट्रस स्प्रेयर

citurs sprayer kitchen gadget

सलाद, पकोड़े या अन्य किसी डिश में डैश ऑफ लेमन मिल जाए तो उसका स्वाद ही अलग हो जाता है। नींबू के रस के इस्तेमाल से हर खाने की डिश लजीज बन सकती है। अगर आपको इसे किसी ड्रेसिंग में स्प्रे करना हो तो क्या करेंगी? इसके लिए आप सिट्रस स्प्रेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्प्रेयर काफी काम की चीज है। इसमें स्प्रे को बस अच्छी तरह से फिट कर लें। इसके बाद अपनी ड्रेसिंग्स में बस स्प्रे करती जाएं और खाने को स्वादिष्ट बनाती जाएं।

इसे भी पढ़ें: किचन को बनाना है स्मार्ट तो इन storage items को ज़रूर रखें किचन में

इसके अलावा इंटरनेट पर आपने ऐसी कई चीजें देखी होंगी, जिन्हें देखकर आपको लगा होगा कि यह कितनी अजीबोगरीब हैं। अगर ऐसा कोई किचन गैजेट आपके पास है तो इसके बारे में हमें बताएं।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, Amazon and Google searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP