herzindagi
watermelon drinks non alcoholic

तेज धूप और गर्मी को मात देने के लिए बनाएं तरबूज से ये 3 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स

गर्मियों में लोग अलग-अलग फ्रूट एवं वेजिटेबल से रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाते हैं। इस लेख में हम आपके लिए तरबूज से बने 3 खास ड्रिंक रेसिपी लेकर आए हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए इन्हें जरूर ट्राई करें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-07, 19:26 IST

गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में हमें ढेर सारा पानी दिन भर पीते रहना चाहिए, पानी पीने पर बात यह भी है कि कोई कैसे दिनभर साधारण पानी पी सकता है। दिनभर साधारण पानी पीना किसी के बस की बात नहीं है ऐसे में अब आपको साधारण पानी नहीं पीना पड़ेगा। क्योंकि आप पानी के अलावा हमारे बताए गए समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक को ट्राई करें। ये आपके मूड को फ्रेश करने के साथ साथ बॉडी को हाइड्रेट भी करेगा और आपको साधारण पानी भी नहीं पीना पड़ेगा। आज के इस लेख में हमने तरबूज से बने कुछ समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक के लिस्ट लेकर आए हैं। इन ड्रिंक्स को आप गर्मियों में बनाएं और  इनका मजा लें।

स्ट्रॉबेरी एंड वाटरमेलन स्मूदी

watermelon masala drink

इस समर ड्रिंक को बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी और तरबूज को अच्छे से धोकर काट लें और साथ में ब्लेंड करें। ब्लेंड करने के बाद इसमें दही और चीनी डालकर एक बार फिर ब्लेंड करें और कांच के ग्लास में डालें। सर्व करने से पहले इसमें 2-3 बर्के के क्यूब डालें और ऊपर से पुदीने की पत्ती से गार्निश करते हुए इस ड्रिंक को सर्व करें।

तरबूज मोजितो

watermelon drink recipes

इसे बनाना बहुत ही आसान है। तेज धूप और गर्मी के बाद इस ड्रिंक का मजा लें। इसे बनाने के लिए एक ग्लास में तरबूज के टुकड़े, पुदीने के पत्ते, शुगर पाउडर, लाइम जूस, एक चुटकी नमक डालकर सभी को अच्छे से मसल लें ताकि इसमें सभी सामग्री का स्वाद मिल जाए। अब इसमें 5-7 बर्फ के क्यूब और चिल्ड स्प्राइट डालें और सभी को मिक्स करें। मिक्स करने के बाद ठंडा-ठंडा परोसें

इसे भी पढ़ें: अब नहीं होगी तरबूज के बीज निकालने में परेशानी, जानें आसान ट्रिक

वाटरमेलन मसाला ड्रिंक

watermelon drink recipes in hindi

वाटरमेलन मसाला ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को साफ धोकर काट लें और बीज एवं गूदे को अलग कर लें। कटे हुए तरबूज  (तरबूज रेसिपीज)को जार में डालें और उसमें पुदीने के पत्ते डालकर ब्लेंड करें। इसे स्मूथ होने तक अच्छे से पीसे और इसमें लाइम जूस, काला नमक और भुना हुआ जीरा डालकर एक बार फिर ब्लेंड करें। अब इसे सर्व करने से पहले एक ग्लास में 4-5 बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सी के ड्रिंक को ग्लास में डालें। ऊपर से पुदीने के पत्ते से गार्निश करते हुए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: तरबूज खाते वक्त अपनाएं ये तरीका, खाने में लगेगी सुपर टेस्टी

 

तरबूज मसाला ड्रिंक, तरबूज स्ट्रॉबेरी ड्रिंक और तरबूज मोजितो की ये टेस्टी ड्रिंक को जरूर ट्राई करें। हमें उम्मीद है आपको यह रेसिपी पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।