ऐतिहासिक नगरी प्रयागराज हमेशा से ही आस्था का केंद्र रहा है। संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध है। कुंभ के दौरान यहां देश-विदेश से लोग आते हैं और संगम में आस्था की डूबकी लगते हैं। लेकिन ये शहर ना सिर्फ अपने आस्था और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है बल्कि ये शहर अपने खान-पान के लिए भी जाना जाता है। कुछ खाने की चीजें तो ऐसी है जो आपको सिर्फ यहीं मिल पाएंगी। क्या आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं और प्रयागराज जाने का मन बना रही हैं तो वहां जाकर इन चीजों को ट्राई किए बिना ना लौटें।
इसे जरूर पढ़ें: अर्ध कुंभ 2019: कुंभ के 'फूड हब' में देशभर के फूड आइटम्स का मजा लीजिए
प्रयागराज जाएं और रामदाने के लड्डू खाकर ना आएं, ऐसा बिल्कुल ना करें। वैसे तो रामदाने के लड्डू लगभग सभी शहरों में मिलते हैं लेकिन यहां के बनाए ये लड्डू स्वाद में अलग ही होते हैं। बहुत ही टेस्टी ये रामदाने के लड्डू कम मीठे और थोड़े सूखे होते हैं। हल्की भूख मिटाने के लिए ये एक अच्छा आप्शन है।
गुड़ से बनी जलेबी की खास बात ये होती है की ये कम मीठी होती है तो अगर आप कम मीठा खाना चाहते हैं तो ये आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। लेकिन साथ ही ज्यादा मीठा पसंद करने वालों को भी ये जलेबी निराश नहीं करती, वो भी इसका लुफ्त उठा सकते हैं। प्रयागराज में मिलने वाली गुड़ की जलेबी सूखी होती है।
इसे जरूर पढ़ें: ऐसा कुंभ का मेला आपने पहले नहीं देखा होगा, जहां होंगे हजारों विदेशी और खाने के लिए कई अलग किस्म के पकवान
यहां मिलने वाले आलू-पापड़ बहुत की टेस्टी होते हैं। ये आलू-पापड़ बहुत तीखे होते हैं क्योंकि मसालेदार आलू में लाल मिर्च डाला जाता है और ये मूंग दाल के पापड़ के साथ खाइ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: मावा जलेबी को घर पर बनाने की आसान रेसिपी जानिए
खाजा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहली बात आती है मीठे की। कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने नमकीन खाजे का नाम भी नहीं सुना होगा। लेकिन यहां मिलने वाला खाजा नमकीन होता है और इसको हरी चटनी के साथ खाते हैं। देश-विदेश से आए पर्यटकों को इसका स्वाद बहुत पसंद आता है।
All photo courtesy- YouTube & PlaceofOrigin.in
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।