Tried And Tested: ब्रेड से लेकर बिस्किट के पैकेट को ऐसे करें पैक, रहेंगे एकदम फ्रेश

Storage hacks: यदि आपके भी ब्रेड और बिस्किट के पैकेट खुलने के बाद सील जाते हैं या फिर खराब होने लगते हैं। आज हम आपको इनको फोल्ड करने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी एक बार जरुर ट्राई करके देखें।      
keep bread fresh longer

बाजार से हम जब भी कोई चीज लेकर आते हैं, तो वो प्लास्टिक के पैकेट में आती है। फिर चाहे वो दूध, ब्रेड, बिस्किट, नमकीन कुछ भी हो। वहीं इन चीजों के पैकेट खोलने के बाद उसमें थोड़ा बहुत तो बच ही जाता है। वहीं अगर पैकेट ज्यादा बड़ा है फिर तो उसमें काफी ज्यादा चीज रह जाती है। ऐसे में हम उसको बंद करने के लिए आग, रबड़ या किसी पॉलीथिन में बांधने जैसी ट्रिक अपनाते हैं। इसके अलावा आजकल बाजारों में प्लास्टिक की क्लिप्स भी आ रही हैं। जिसका यूज इन्हीं प्लास्टिक के पैकेट्स को बंद करने के लिए हो रहा है। हालांकि यह काफी अच्छा तरीका है और इससे अंदर रखी चीज भी खराब नहीं होती है। परंतु इसके लिए हमें अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। ऐसे में हम इसे कभी-कभी अवॉइड भी कर देते हैं।

यदि आप भी ऐसी ही कुछ ट्रिक्स का सहारा लेते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में ब्रेड का पैकेट फोल्ड करने का एक आसान और असरकारी तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप ब्रेड के पैकेट को मिनटों में बंद कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी ब्रेड कई दिनों तक फ्रेश बनी रहेगी और टाइट भी नहीं होगी। यह तरीका मैंने खुद आजमा कर देखा है। आइए देखें स्टेप-बाय-स्टेप इसको बंद करने का तरीका।

यूज करने के बाद ऐसे पैक करें ब्रेड का पैकेट

bread packet

  • सबसे पहले आपको ब्रेड के पैकेट को सीधा टेबल या किचन स्लेब पर रखना है।
  • इसके बाद आप पैकेट के ऊपरी हिस्से को दोनों हाथों की मदद से फोल्ड करें
  • एक हाथ से ब्रेड के पैकेट का निचला हिस्सा पकड़ें और दूसरे की मदद से फोल्ड करते जाएं।
  • अब आप ऊपरी हिस्सों को चारों ओर से खोलते हुए चारोँ ओर से फैलाएं।

ये भी पढ़ें: किचन में रखे डिब्बों के ढक्कन हो जाते हैं टाइट, शेफ की इस ट्रिक से मिनटों में खोलें

  • फिर नीचे की तरफ लेकर आते हुए पूरा पैक कर दें।
  • इस तरीके से आपका ब्रेड का पैकेट अच्छी तरह सील बंद हो जाएगा।
  • और उसमें कहीं से भी हवा और नमी नहीं जाएगी।
  • जिसके चलते उसमें रखी ब्रेड लंबे समय तक तरोताजा बनी रहेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP