कॉफी को इन तरीकों से करें स्टोर, न होगा सीलने का झंझट और न होगी खराब

Coffee Storing Tips In Hindi: क्या आपकी भी कंटेनर में रखी कॉफी सील जाती है या फिर उसके पत्थर से बन जाते हैं ? ऐसे में आप उसको फेंक देती होंगी। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कॉफी पाउडर खराब होने से बचा सकती हैं।    
how to store coffee

आपको भारत से लेकर विदेशों तक में कॉफी लवर बहुत मिल जाएंगे। कुछ लोगों की तो सुबह की शुरुआत ही कॉफी से होती है। ऑफिस में काम करने वाले लोग तो दिनभर में कई कप कॉफी पी जाते हैं। हालांकि, सेहत के लिहाज से ज्यादा कॉफी अच्छी नहीं बताई गई है। आपको गली-नुक्कड़ पर चाय और कॉफी की कई स्टॉल भी देखने को मिल जाएंगी। वहीं, सर्दियों के मौसम में तो लोग इस पेय पदार्थ को बहुत पसंद करते हैं। गर्मागर्म कॉफी का प्याला दिनभर की थकान को मिटा देता है। कॉफी पीने और बनाने के तरीकों के साथ हमें इसको स्टोर करने के बारे में भी पता होना जरूरी है। सही तरीके सेकॉफी पाउडर को नहीं रखने से यह खराब होने लगता है।

आपने देखा होगा डिब्बे में रखा कॉफी पाउडर खराब हो जाता है। कॉफी में नमी आ जाती है, तो कभी उसकी स्मेल और टेस्ट भी खराब हो जाती है। ऐसा अधिकतर सर्दी और बारिश के मौसम में देखने को मिलता है। अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना करती हैं, तो आज हम आपको कॉफी को स्टोर करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप कॉफी पाउडर को लंबे समय तक फ्रेश रख सकती हैं। आइए, जान लेते हैं कुछ असरदार टिप्स।

चावल की पोटली डालें

rice

कॉफी पाउडरको सीलने से बचाने के लिए आपको उस कंटेनर में कॉफी में चावल की एक छोटी सी पोटली बनाकर डाल दें। ऐसा करने से कॉफी को आप नमी से बचा सकती है। इससे आपकी कॉफी पत्थर जैसी नहीं होगी। दरअसल, चावल उस कंटेनर में मौजूद नमी को सोख लेगा। इससे आपकी कॉफी खराब नहीं होगी।

ऊपर की साइड छेद करें

coffee types

आप जब भी मार्केट से कोई कॉफी का डिब्बा लेकर आती हैं, तो उसके ऊपर ढक्कन हटाने के बाद सिल्वर फॉइल लगी होती है। ऐसे में आप उसको पूरा नहीं हटाएं। इसके बजाय आप उसके बीच या साइड में एक छोटा छेद करें। जब भी आपको कॉफी निकालनी हो आप उसी की मदद से सीधे पाउडर निकालें। ऐसा करने से आप कॉफी को लंबे समय तक सीलने से बचा सकती हैं।

सिल्वर फॉइल लगाएं

silver foil

आप कॉफी को खराब होने से बचाने के लिए उसका लिड बंद करने से पहले ऊपरी सिरा एल्युमिनियम फॉइल से कवर करें। इसके बाद, आप जार का कंटेनर बंद कर सकती हैं। ऐसा करने से कॉफी कंटेनर के अंदर नमी नहीं जाएगी और वह खराब होने से बच जाएगी।

ये भी पढ़ें:Kitchen Hacks: इस तरह आप भी आसानी से कॉफ़ी में मिलावट की पहचान करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP