ट्रैवल करना तो हर किसी को पसंद होता है। लोग साल भर में कहीं न कहीं तो ट्रैवल के लिए जरूर जाते हैं। जिन लोगों के पास पैसा है, वह विदेश ट्रिप पर भी जाता है। साथ ही, अगर बजट कम है, तो लोग अपने देश में ही घूमना पसंद करते हैं।
अगर आप भी ट्रैवल के शौकीन है, तो आपका भी यह जानने का मन तो जरूर होगा कि आखिर देश-विदेश की ऐसी कौन सी जगहें, जहां लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा ट्रैवल किया। क्या इस साल आप भी इन जगहों पर ट्रैवल करने गए, इस बारे में आप आर्टिकल में ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर है राजस्थान
गुलाबी रंग के महलों वाला यह शहर इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ इस साल राजस्थान में देखी गई है। राजस्थान में उदयपुर जगह को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यह बस जनवरी से जुलाई तक ही मात्र 6 महीने में 10 लाख ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए पहुंच चुके थे।
गोवा
इसके बाद आता है, गोवा का नाम। ये जगह एक तरफ जहां हनीमून के लिए बेस्ट मानी जाती है, तो वहीं इस जगह को वीकेंड मनाने के लिए भी सबसे बेस्ट माना जाता है।
यहां के खूबसूरत समुद्री किनारों को देखने के लिए हर साल की तरह इस साल भी लोगों की भीड़ काफी रही। हर साल यहां 30 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने जाते हैं। (700 वर्षों से भी अधिक पुराना है 'सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट')
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
यह जगह वैसे तो कपल्स के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है, लेकिन इस साल यहां हर तरह के लोगों की भीड़ काफी देखने को मिली। प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए लोगों को वहांं जाना पसंद है।
यहां लोगों की सबसे फेवरेट जगह हैवलॉक द्वीप, रॉस आइलैंड और बाराटांग द्वीप है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां बीच का नजारा थाईलैंड को भी कड़ी टक्कर देता है।
इसे भी पढ़ें- Google Year in Search 2023: इस साल किन देशों में सबसे ज्यादा घूमने गए लोग, देखें लिस्ट
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
इस लिस्ट में स्वर्ग की नगरी कहा जाने वाला उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है। मसूरी, मनाली, शिमला जैसी जगहों पर पूरे साल लोगों की भीड़ जमा रहती है। इस साल भी यहां यात्रियों की काफी भीड़ जमा रही।
तमिलनाडु
नीलगिरि पहाड़ियों का मजा लेने के लिए लोग तमिलनाडु की यात्रा करना पसंद करते है। ऊटी, कुन्नूर और कोवलम जगह पर लोगों की हर साल भीड़ जमा होती है। अगर आप भी साल खत्म होने से पहले कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप भारत की इस फेमस जगहों पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-शांति और खुशहाल भरी जिंदगी बिताने के लिए ये 5 देश हैं सबसे बेहतर
विदेशे की इन जगहों पर रही सबसे ज्यादा भीड़
इंटरनेशनल ट्रैवल एजेंसियों द्वारा हर साल विदेश के टॉप देशों का खुलासा होता है, जहां साल भर में सबसे ज्यादा यात्री ट्रैवल करते हैं। इस साल ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए गए लिस्ट में पहले नंबर पर हांगकांग (Hong Kong) का नाम आया है। 26.6 मिलियन लोगों ने इस साल हांगकांग में यात्रा करने पहुंचे थे।
बैंकॉक
दूसरे नंबर पर आया बैंकॉक का नाम आया है। इस सल बैंकॉक में 21.2 मिलियन लोग घूमने पहुंचे हैं। बता दें कि पहले बैंकॉक 5 बार दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाला शहर रह चुका है।
लंदन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लंदन का नाम है। इस साल 19.2 मिलियन लोग यहां घूमने पहुंचे हैं। साथ ही, अनुमान लगाया गया है कि अगले यह संख्या बढ़ जाएगी।
चौथे नंबर पर है ये देश
चौथे नंबर सिंगापुर है। इस साल यहां 16.6 मिलियन यात्री घूमने पहुंचे थे। हैरानी वाली बात यह है कि 5.9 मिलियन इस देश की आबादी है और यहां घूमने आने वाले लोग इसके 4 गुणा हैं।
मकाऊ
इस साल पांचवें नंबर पर चीन का मकाऊ शहर आया है। इस साल यहां 15.4 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक घूमने पहुंचे थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों