Waterfalls In Goa: गोवा में इन टॉप वॉटरफॉल को नहीं देखा, तो आपका घूमना अधूरा है

Waterfalls In Goa: गोवा की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो इस बार समुद्र किनारे नहीं, बल्कि इन टॉप वॉटरफॉल का दीदार करने पहुंच जाएं।
image

Top Waterfalls In Goa: भारत के टॉप और विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन की बात होती है, तो सबसे पहले गोवा का ही नाम लिया जाता है। यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। गोवा को कई लोग हॉट हॉलिडे डेस्टिनेशन भी मानते हैं।

अरब सागर के किनारे स्थित गोवा हसीन और शानदार बीचेज के लिए जाता जाता है। गोवा में समुद्र तट के किनारे लोग अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ खूब एन्जॉय करते नजर आ जाते हैं। गोवा की नाइटलाइफ भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।

गोवा में स्थित बीचेज की खूबसूरती और नाइटलाइफ के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि गोवा में स्थित टॉप वॉटरफॉल के बारे में जानते हैं, तो आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको गोवा में स्थित कुछ टॉप वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप गोवा के बीच को भूल जाएंगे। यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं।

दुधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfalls)

Dudhsagar Waterfalls

गोवा स्थित शानदार और सबसे लोकप्रिय वॉटरफॉल घूमने की बात होती है, तो हजारों लोग सबसे पहले दुधसागर वॉटरफॉल का ही नाम लेते हैं। दुधसागर को भारत के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में से एक माना जाता है। यह गोवा कर्नाटक सीमा पर मौजूद है।

दुधसागर वॉटरफॉल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है और इस दौरान पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंचते हैं।

  • कैसे पहुंचें- गोवा के कुलेम से बाइक रेंट पर लेकर दुधसागर वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। कुलेम वॉटरफॉल की दूरी करीब 8 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Warm Places: दिसंबर की ठंड में देश की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे

हिवरे वॉटरफॉल (Hiware Waterfalls)

Hivre Waterfalls

हिवरे वॉटरफॉल गोवा का एक शानदार और मन को मोह देना वाला वॉटरफॉल है। यह वॉटरफॉल उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका क्षेत्र में स्थित है, जहां हर दिन दर्जन से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।

हिवरे वॉटरफॉल को प्रकृति का बेजोड़ नमूना माना जाता है। हिवरे वॉटरफॉल करीब 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी पर्यटक पहुंचते हैं।

  • कैसे पहुंचें- हिवरे वॉटरफॉल, गोवा के वालपोई शहर से 14 किमी दूर स्थित है। वालपोई से टैक्सी या बाइक रेंट पर लेकर जा सकते हैं।

ताम्बडी सुरला वॉटरफॉल (Tambadi Surla Waterfalls)

Tambadi Surla Waterfalls

ताम्बडी सुरला वॉटरफॉल, गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित एक खूबसूरत और शानदार वॉटरफॉल है। सीमा पर मौजूद होने के चलते यह वॉटरफॉल दोनों राज्यों के लिए पर्यटन स्थल का काम करता है।

ताम्बडी सुरला वॉटरफॉल में जब 60 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। गोवा के लोग यह हर वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

  • कैसे पहुंचें-ताम्बडी सुरला वॉटरफॉल, मडगांव से करीब 56 किमी दूर है। मडगांव से टैक्सी का कैब लेकर सुरला वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

अरावेलम वॉटरफॉल (Arvalem Waterfalls)

Arvalem Waterfalls

गोवा की राजधानी पणजी से करीब 30 इमी दूर स्थित अरावेलम वॉटरफॉल राज्य के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय वॉटरफॉल में से एक है। इस वॉटरफॉल में करीब 50 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है।

अरावेलम वॉटरफॉल की खूबसूरती बढ़ाने का कम यहां स्थित एक झील करती है। पर्यटक वॉटरफॉल को देखने के साथ-साथ झील में स्विमिंग खूब पसंद करते हैं। इस वॉटरफॉल के चारों तरफ पहाड़ और हरियाली दिखाई देगी। वॉटरफॉल के आसपास में स्थित रॉक कट गुफाएं भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। वॉटरफॉल के पास में स्थित रुद्रेश्वर का मंदिर, काफी पवित्र माना जाता है।

  • कैसे पहुंचें- आप राजधानी पणजी से बाइक या कैब रेंट पर लेकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, गोवा के सांकेलिम पहुंचकर भी अरावेलम वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: दिल्ली के प्रदूषण से दूर भगवानपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर घूम आएं

इन वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर करें

famous waterfalls in goa

गोवा में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन वॉटरफॉल मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-मडगांव से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित नेत्रावली वॉटरफॉल, पणजी से करीब 86 किमी दूर स्थित बामनूडो वॉटरफॉल और पंजिम से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित केसरवल वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@indiatravellife,incredible_western_ghats/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP