तेलंगाना एक ऐसा राज्य है, जो अपने इतिहास, कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह एक अनूठी विरासत समेटे हुए हैं और यहां पर आपको कई बेहतरीन आर्किटेक्चर के नमूने देखने को मिलेंगे।
इतिहास प्रेमी अक्सर तेलंगाना घूमने का मन बनाते हैं। हालांकि, तेलंगाना का सिर्फ अपना समृद्ध इतिहास ही नहीं है, बल्कि जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं और बेहद करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो उन्हें भी तेलंगाना अवश्य जाना चाहिए।
तेलंगाना दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है, जो प्रकृति प्रेमियों और रोमांच चाहने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आपको खूबसूरत नजारों के साथ बेहद ही शानदार वॉटरफॉल को देखने का अवससर मिलेगा। ये वॉटरफॉल तेलंगाना में बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माने जाते हैं, जहां पर लोग बड़ी संख्या में आते हैं।
आज इस लेख में हम आपको तेलंगाना में मौजूद कुछ ऐसे ही बेहतरीन वॉटरफॉल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
नेरेडिकोंडा से 12 किमी, निर्मल से 43 किमी और हैदराबाद से लगभग 260 किमी की दूरी पर मौजूद कुंतला वॉटरफॉल स्थित है। इसे राज्य के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में से एक है। यह वॉटरफॉल आपकी फिजिकल फिटनेस को भी चैलेंज करता है। कुंतला वॉटरफॉल एक चट्टानी मंच से दो सीढ़ियों के माध्यम से नीचे गिरता है। यह हैदराबाद शहर के लोगों के लिए एक बेहतरीन वीकेंड गेटवे है।
झरने के प्रवेश बिंदु तक आप किसी वाहन की मदद से पहुंच सकते हैं और यहां से झरने के तल तक पहुंचने के लिए लगभग 400 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। लोकप्रिय और प्रचलित स्थानीय मान्यता के अनुसार कुंतला वॉटरफॉल का नाम राजा दुष्यंत की प्रिय पत्नी शकुंतला के नाम पर पड़ा। मानसून के बाद का मौसम कुंतला वॉटरफॉल घूमने के लिए अच्छा माना जाता है। जब पानी का प्रवाह अधिक होता है तो नीचे पानी में उतरना खतरनाक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: अकेले घूमने के हैं शौकीन तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर, सर्दियों में आ जाएगा मजा
भीमुनी पदम वॉटरफॉल तेलंगाना के गुडूर में स्थित है। यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती और पौराणिक महत्व के लिए जाना जाता है। वॉटरफॉल में छिपी एक चट्टान को महाभारत के पात्र भीम का फुटप्रिंट माना जाता है। यह तेलंगाना के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 6.096 मीटर है। जब आप यहां पर हैं तो फैमिली व दोस्तों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जनवरी का माना जाता है।
बोगाथा फॉल्स तेलंगाना के कोयावीरापुरम में स्थित है और इसे तेलंगाना के नियाग्रा के नाम से जाना जाता है। जो लोग तेलंगाना घूमने के लिए आते हैं, वे इस वॉटरफॉल पर घूमने के लिए जरूर जाते हैं। यहां पर आप नहाने, मस्ती या पिकनिक का लुत्फ उठाने के अलावा ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। हरियाली से घिरा यह शांत वॉटरफॉल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 9.14 मीटर है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय जून से लेकर नवंबर तक का माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: फ्लाइट टिकट कैंसल करने पर कितना मिलता है रिफंड, जानें कैसे और कब मिलेंगे आपके पैसे
तरनम खुर्द गांव से 5 किमी और कुंतला वॉटरफॉल से 19 किमी दूरी पर स्थित गायत्री वॉटरफॉल एक बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल है। यह हैदराबाद से 270 किमी की दूरी पर है। मानसून के मौसम में बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं। गायत्री वॉटरफॉल को मुक्ति गुंडम भी कहते हैं। यह तरनम खुर्द गांव के पास घने जंगल के अंदर एक बहुत ही एकांत स्थान पर स्थित है। यह वॉटरफॉल घाटी में 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जिससे यहां की खूबसूरती बस देखते ही बन सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।