अधिकतर घरों में छुट्टी वाले दिन आज ही सुबह के नाश्ते में सैंडविच बनते हैं। हर कोई इसको अलग-अलग तरीके से बनाकर तैयार करता है। सैंडविच को दो ब्रेड के बीच स्टफिंग भरकर बनाया जाता है। इसको कुछ लोग कच्चा तो कुछ पकाकर खाते हैं। यह खाने में बेहद लाजवाब लगता है। इसको खाने के बहुत देर बाद तक आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है। यह काफी हेल्दी डिश भी माना जाता है यदि इसको ब्राउन ब्रेड के साथ बनाकर सर्व किया जाए। सैंडविच को हम हरी चटनी या सॉस किसी के संग भी खा सकते हैं। इसको सेंककर ग्रिल करके कई प्रकार से रेडी किया जाता है। सैंडविच का चलन कई साल पहले से चला आ रहा है। ऐसे में यह हर किसी को पसंद आ जाता है।
यदि आपको भी सैंडविच खाना बेहद पसंद है और आप कई प्रकार के सैंडविच भी बना लेती हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा। दरअसल, भारत के अलावा सैंडविच को पूरी दुनिया में खाया जाता है। यह करीब 50 से भी ज्यादा तरीकों से बनाकर तैयार किया जाता है। संसार में हर जगह इसको लोग बड़े चाव से अपने तरीके से बनाकर खाते हैं। यदि आप सैंडविच लवर हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में दुनिया के टॉप-5 सैंडविच के नाम बताने जा रहे हैं। जिसको संसार में खूब पसंद किया जाता गई। आइए देखें इनकी लिस्ट।
क्लब सैंडविच (Club sandwich)
यह एक प्रकार का क्लासिक और डिलीशियस सैंडविच है। इस सैंडविच में तीन लेयर होती है। ऐसे में यह देखने में काफी हैवी लगता है। इसको टोस्टेड ब्रेड के साथ तैयार किया जाता है। इसके अंदर चिकन, लेट्यूस, टमाटर और म्योनीज की स्टफिंग होती है। क्लब सैंडविच की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। पहली बार इस सैंडविच को न्यूयॉर्क के एक क्लब में सर्व किया गया था।
बान मी सैंडविच (Banh Mi)
वियतनाम समेत दुनिया का यह फेमस सैंडविच बान मी को लोग बेहद पसंद करते हैं। इसमें अंदर चिकन, गाजर, मूली, खीरा, हरी धनिया और स्पाइसी सॉस डालकर बनाया जाता है। इस सैंडविच में आपको क्रिस्पी और टेंगी फ्लेवर मिलेगा।
क्यूबन सैंडविच (Cuban Sandwich)
यह भी दुनिया के टॉप फेमस सैंडविच की लिस्ट में आता है। इस सैंडविच का टेस्ट काफी शानदार होता है। इस सैंडविच को क्यूबन ब्रेड में रोस्टेड पोर्क, हैम, स्विस चीज़, अचार (पिकल्स) और मस्टर्ड आदि भरकर तैयार किया जाता है। क्यूबन सैंडविच का स्वाद थोड़ा खट्टा और मीठा होता है। इसकी शुरुआत 19वीं सदी में अमेरिका आए फ्लोरिडा के क्यूबाई आप्रवासियों के द्वारा की गई थी।
ये भी पढ़ें: अंडा पसंद है तो बनाएं कोरियन एग ड्रॉप सैंडविच, दोस्त भी पूछेंगे कैसे बनाया!
शवर्मा सैंडविच (Shawarma Sandwich)
तुर्की से पॉपुलर हुआ शवर्मा सैंडविच आज पूरे विश्व में पसंद किया जाता है। इस सैंडविच को दुनियाभर में अलग-अलग वेरिएशन्स के साथ तैयार किया जाता है। शवर्मा सैंडविच को खाने में स्मोकी, स्पाइसी और क्रीमी टेस्ट आता है। इसमें अंदर चिकन, गार्लिक सॉस, हम्मस, या स्पाइसी सॉस,टमाटर, खीरा, प्याज, लेट्यूस और अचार भरा जाता है।
पनीर टिक्का सैंडविच (Paneer Tikka Sandwich)
दुनिया के साथ भारत का फेमस सैंडविच पनीर टिक्का हर किसी की जुबान पर आते ही सबको दीवाना बना देता है। इसको मसालेदार पनीर टिक्का समेत सब्जियों और चटपटी चटनी के साथ मिक्स करके तैयार किया जाता है। पनीर टिक्का सैंडविच वेजिटेरियन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसको आप ब्राउन ब्रेड, व्हाइट ब्रेड या होल ग्रेन ब्रेड किसी से भी बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: चीज के शौकीन हैं तो बनाएं उत्पम चीज सैंडविच, शेफ संजीव कपूर से जानें इस यूनिक रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों