
सुबह की हल्की भूख सताए या शाम को चाय के साथ कुछ झटपट और स्वादिष्ट खाने का मन हो, तो वेज चीज तवा सैंडविच एक अच्छा ऑप्शन है। सैंडविच एक ऐसा स्नैक्स है, जिसे आमतौर पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर किसी को पसंद आता है। साथ ही यह बेहद लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह न सिर्फ बनाने में बहुत आसान है, बल्कि पेट भरने और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अब आप सोच रही होंगी कि इसके लिए ओवन या टोस्टर की जरूरत होगी, लेकिन आपको बता दें कि इसे आप तवा की मदद से बना सकती हैं। नीचे लेख में पढ़ें वेज चीज तवा सैंडविच रेसिपी -


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
वेज चीज तवा सैंडविच बनाने की रेसिपी
वेज चीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 1 कप बेसन और 6 बड़े चम्मच मैदा डाल कर उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर स्मूथ घोल बनाएं।
इसके बाद बारीक कटी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, काली मिर्च और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।
इसके बाद तवे को लो फ्लेम पर गरम करें। फिर थोड़ा मक्खन डाल कर तवे पर फैलाएं।
अब एक ब्रेड की स्लाइस को बैटर में डिप करके कोट करें। फिर तवे पर डाल कर दूसरी स्लाइस भी इसी तरह कोट करके तवे पर रखकर तवे को ढक कर 3 मिनट तक सेकें।
इसके बाद ब्रेड के दो स्लाइस लेकर इस पर हरी चटनी लगाएं।
फिर तैयार फिलिंग को चम्मच पर लेकर ब्रेड के एक स्लाइस पर अच्छे और बराबर मात्रा में फैलाएं।
अब इसके ऊपर से ब्रेड का दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच को हल्के हाथ से बंद करें।
अब तैयार सैंडविच को तवे पर रखें। ऊपर से भी थोड़ा मक्खन लगा दें।
इसके बाद सैंडविच को पलट-पलटकर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक सेकें।
फिर इसे गरमागरम टोमेटो केचप या अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।