Wedding Anniversary पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं इंदौर की ये 3 जगहें

अगर अपने पार्टनर को शादी की सालगिरह पर कोई खास तोहफा देना चाहते हैं, तो एक दिन उन्हें कहीं घुमाने ले जाएं। 

 

best places to visit in indore

शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ किसी खास जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इंदौर घूमने जा सकते हैं। यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां रात का नजारा आपके रिश्ते में और भी ज्यादा प्यार भर देगा। पार्टनर के साथ अकेले वक्त बिताना और सुनहरी शाम का आनंद लेना है, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

कालाकुंड वन, इंदौर (Kalakund Forest, Indore)

Kalakund ideas

शादी की सालगिरह के दिन पार्टनर के साथ रोमांटिक नाइट डेट के लिए ये जगह बेस्ट है। ये एक एडवेंचर डेट होगी, क्योंकि आप यहां पार्टनर के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं। कालाकुंड वन इंदौर से 30 किमी से थोड़ा दूर स्थित है। आप यहां 1 से 2 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।

ट्रेकर्स के लिए है यहां गाइड भी साथ में रख सकते हैं। अपने पार्टनर के लिए कम बजट में शादी की सालगिरह पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। जंगलों और प्राचीन घाटियों के बीच 9 किमी की रात की यात्रा आपके रिश्ते को और भी ज्यादा प्यार से भर देगी।

चोरल डेम, इंदौर (Choral Dam, Indore)

Choral Dam, Indore

शाम के समय ठंडी हवा के साथ यहां टहलना एक सुखद अहसास है। शादी की सालगिरह के दिन आप यहां घूमने आ सकते हैं। मुख्य शहर से ये जगह थोड़ी दूर है। लेकिन यहां की हरियाली, बड़े मैदान और पहाड़ियां देखने लायक है। यहां आप शाम को पार्टनर के साथ सूर्यास्त का सुंदर नजारा देखने आ सकते हैं। यह इंदौर की फेमस जगहों में से एक है।

  • लोकेशन- यह इंदौर से 40 किमी की दूरी पर है।
  • समय- यह हर दिन खुला रहता है। पिपलियापाला क्षेत्रीय पार्क, इंदौर (Pipliyapala Regional Park, Indore)

Pipliyapala Regional Park

इंदौर में रोमांटिक जगहों में से एक पिपलियापाला भी है। गहरी बातचीत और घर के काम-धंधे की परेशानी से दूर ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। खूबसूरत बगीचे, खुला आसमान और ताज़ी हवा आपके रिश्ते में और प्यार भर देगी। यहां रुकने के लिए कोई समय सीमा नहीं है और कोई भीड़ नहीं है। साथ ही, यहां आस पास के रेस्टोरेंट में आप डिनर डेट प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, इस तरह करें प्लानिंग

मोहदी, इंदौर (Mohadi Falls, Indore)

अगर आप और आपके पार्टनर एडवेंचर लवर हैं, तो शानदार मोहदी झरने की ट्रैकिंग यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंय। हरी-भरी घाटी के बीच तीन अलग-अलग हिस्से से गिरता झरना आपकी शादी की सालगिरह को यादगार बना देगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP