मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, नए साल पर इस तरह करें प्लानिंग

जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक कई जगहें हैं, जिसमें श्रीनगर,  गुलमर्ग  अमरनाथ गुफा और बेताब घाटी जैसी जगहें शामिल है। 

 

tips to plan kanyakumari to kashmir trip under

जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी 2,809 किमी है। कश्मीर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है और सर्दियों में तो यह स्वर्ग जैसा नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ी आपको पागल कर देगी। हरे-भरे पेड़ भी बर्फ से ढक जाते हैं।

कन्याकुमारी से कश्मीर टूर प्लान आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कर सकते हैं। कश्मीर में आप दौरे के दौरान ढेर सारे बर्फ के खेलों और अद्भुत गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करेंगे, तो आपका ट्रिप सस्ते में निपट जाएगा। आप दिल्ली से ट्रैवल कर रहे हैं, तो इसके लिए भी आपको ट्रेन का चुनाव ही करना चाहिए। क्योंकि आपको 700 से 1000 रुपये में टिकट आसानी से मिल जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कन्याकुमारी से कश्मीर तक का ट्रिप प्लान बताएंगे। इसे कवर करते हुए रास्ते में आप कुल 11 स्टेट से गुजरते हुए जाएंगे।

ट्रेन टिकट

plan kanyakumari to kashmir trip

अगर आप स्लीपर कोच में सीट बुक करते हैं, तो आपको 1000 के अंदर टिकट मिल जाएगी। लेकिन अगर आप AC कोच में जाते हैं, तो आपको यह महंगा पड़ सकते हैं। क्योंकि एक तरफ की टिकट आपको 2500 से 3000 रुपये की बीच मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-पंचकूला के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन

होटल

plan kanyakumari to kashmir trip hotels

अगर आप होटल ले रहे हैं, तो आप ध्यान रखें कि इसे पहले ही बुक कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे ,तो होटल में जाकर बुक करना आपको महंगा पड़ जाएगा। इसलिए आप इसे ऑनलाइन ही बुक कर लें।

ध्यान रखें कि आप आउटर में होटल में बुक करें, अगर आप टूरिस्ट प्लेस से दूर होटल बुक करेंगे, तो आपको 1000 से 1500 के बीच होटल आसानी से मिल जाएंगे। (भारत में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न)

खरीदारी

jammu and kashmir

अगर आप 5000 के अंदर ट्रिप प्लान कर रहें हैं, तो खरीदारी पर ध्यान न दें। यहां चीजें बहुत महंगी मिलती है। अगर आप एक कुर्ता भी खरीदना चाहेंगे, तो आपको यह 1000 के अंदर नहीं मिलेगा। इसलिए आप खरीदारी से बचें।

इसे भी पढ़ें-Winter Travel: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सफर होगा मजेदार

खाने का खर्चा

अगर आप खाने का खर्चा जानना चाहते हैं, तो एक व्यक्ति पर 500 रुपये एक 1 दिन का खर्चा आएगा। आप फास्ट फूड खाने की बजाय ऐसा भोजन करे, जो आपको पूरी दिन एनर्जी दे। आप यहां पराठे और चाय ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं और लंच में रोटी सब्जी खा सकते हैं।(अपनों के साथ ऐसे सेलिब्रेट करें New Year Party)

कार और बाइक से खर्चा

अगर आप कार और बाइक से ट्रिप प्लान करेंगे, तो इसमें आपको अधिक समय लग जाएगा। साथ, ही आपको थकान भी अधिक होगी। यह ट्रिप बेहद लंबा है, इसलिए ट्रेन से जाना बेहतर ऑप्शन है। अगर आपके साथ ऐसा कोई साथी है, जो कार चलाने में आपकी मदद कर सकता है, तो आप बारी-बारी से कार चला सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि पेट्रोल और टोल का खर्चा अधिक आएगा, जिससे आपका यह ट्रिप महंगा हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP