टोमेटो केचअप से अब खाना ही चटपटा नहीं बनेगा बल्कि ज्वेलरी भी चमकेगी

रोटी-सब्जी के साथ जब टोमेटो केचअप मिल जाता है तो पूरा दिन बन जाता है। लेकिन आपको मालूम है कि टोमेटो केचअप से ज्वेलरी भी चमकाई जा सकती है। 

tomato ketchup to clean jwelery article

टमाटर की स्पाइसी और खट्टी-मीठी चटनी का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। रोजाना की रोटी-सब्जी में कुछ अलग सा स्वाद लाना आता है तो लोग टोमेटो केचअप ही साथ में खाते हैं। एगरोल से लेकर आलू का परांठा तक टोमेटो केचअप के साथ खाया जा सकता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इससे आप अपनी सोने-चांदी की ज्वेलरी भी साफ कर सकती हैं।

दरअसल टमाटर खट्टा होता है और यह अम्लीय प्रकृति का होता है। जब इससे केचअप बनाया जाता है तो इसमें सिरके का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण यह और अधिक अम्लीय हो जाता है। और जैसा कि आपको मालूम है कि अम्लीय चीजों से किसी भी तरह के जिद्दी दाग धातुओं पर से आसानी से हटाए जा सकते हैं। यह दागों से निपटने का एक नैचुरल तरीका है।

ब्लीचिंग एजेंट से ज्यादा कारगर

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह किसी भी तरह के ब्लीचिंग एजेंट से ज्यादा कारगर होता है। अकसर चीज़ों में जब गंदगी लग जाती है तो इन्हें साफ करने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिये अपने घर और बगीचे में टमाटर के केचअप का उपयोग करने के कुछ और तरीकों को जानें।

पीतल नहीं पड़ता काला

टोमेटो केचअप से साफ करने से पीतल काला नहीं पड़ता है। इससे आप अपने घर के दरवाजों के पीतल के डोरहैंडल, शोपीस और यहां तक कि कुकवेयर को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। भारतीय घरों में ज्यादातर पीतल के ही भगवान की मूर्तियां होती हैं। इन्हें आप टोमेटो केचअप से चमका सकती हैं और अपने मंदिर को साफ-सुथरा दिखा सकती हैं।

tomato ketchup to clean jwelery inside

दरअसल जब केचअपको पीतल के सामान पर लगाया जाता है तो ये उनकी गंदगी को तोड़ देता है। आप चाहें तो एक कटोरी में टोमेटो केचप को लेकर उसमें पीतल के छोटे-छोटे समान को डुबा सकती हैं या फिर पीतल की चीजों पर टोमेटो केचअप लगाकर उसे 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे सकती हैं। तय समय के बाद गीले कपड़े से टोमेटो केचअप साफ कर लें। पीतल के बर्तन और चीजें साफ हो जाएंगी।

चांदी की चमक बढ़ाए

tomato ketchup to clean jwelery inside

चांदी के गहनों और बर्तनों की चमक टोमेटो केचअप से बढ़ जाती है। जब आप चांदी की चीजों को साफ नहीं रखती हैं तो वे हवा से संपर्क करके कॉपर ऑक्साइड बनाते हैं, जिससे इसकी चमक फीका हो जाती है। इस चमक को फिर से वापस लाने के लिए 10 मिनट के लिए इन पर टोमेटो केचअप लगाएं। इसके बाद आप मुलायम कपड़े से पोंछ लें और चांदी के सामान को गर्म पानी के कटोरे में डुबो दें ताकि सिल्वर अपने असली रूप में वापस आ जाए। इससे चांदी के बर्तनों और गहनों की चमक वापस आ जाएगी।

कार भी कर सकती हैं साफ

यह पढ़कर आप हैरान हो सकती हैं लेकिन यह सच है। इससे आप अपने कार पर लगे जिद्दी दागों को भी हटा सकती हैं। कार को चमकाने के लिए सबसे पहले साबुन और पानी से धोना एक अच्छा तरीका है। लेकिन अंत में आप मुलायम कपड़े पर केचप डालकर रगड़ें और बाद में इसे सादे पानी से धो लें। कार चमक जाएगी।

तो इन तरीकों से किचन में पड़े टोमेटो केचप का इस्तेमाल करें और घर को साफ रखेँ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP