गर्मी के मौसम में अक्सर लोग बाहर जाने से बचते हैं। दरअसल, भीषण गर्मी में कहीं जाने का मन नहीं करता है, लेकिन वहीं बच्चे अपनी समर वेकेशन को खराब नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में अक्सर पैरेंट्स बच्चों के साथ वाटरपार्क जाते हैं, ताकि वे अपने बजट में रहते हुए बच्चों के साथ जमकर मस्ती कर सकें। वाटरपार्क में पानी के बीच एन्जॉय करते हुए उन्हें गर्मी का अहसास काफी कम होता है। यही वजह है कि इस मौसम में वाटरपार्क में फैमिली ट्रिप एन्जॉय करना सबसे अच्छा माना जाता है।
लेकिन आपकी मस्ती में कोई कमी ना हो, इसलिए जरूरी है कि आप इसके लिए कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। बच्चों के साथ वाटरपार्क जाने से पहले आपको कई तरह की तैयारियां करने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों के साथ वाटरपार्क में जमकर मस्ती कर सकते हैं-
चुनें सही वाटरपार्क
यह सच है कि बच्चों के साथ वाटरपार्क जाना अच्छा विचार है। लेकिन सही वाटरपार्क का चयन करना भी जरूरी है। हर वाटरपार्क में अलग तरह की राइड्स होती है। आप बच्चों के साथ जमकर मस्ती कर पाएं, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले इंटरनेट पर थोड़ी रिसर्च करें। इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि क्या उस वाटरपार्क की राइड्स में आपके बच्चे को मजा आएगा या नहीं।इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली में पिकनिक की 8 जगहें
करें एडवांस बुकिंग
वाटरपार्क जाने के बाद आपका मजा किरकिरा ना हो, इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एडवांस बुकिंग ही कर लें। हॉलिडे टाइम में अधिकतर लोग पहले से ही बुकिंग करवा लेते हैं, जिससे बाद में टिकट मिलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं, अगर आप वहां जाकर टिकट लेते हैं तो आपको गर्मी में काफी देर तक लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।
समझदारी से चुनें दिन
वाटरपार्क में जाकर अगर आप जमकर मस्ती करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको दिन का चयन भी समझदारी से करना चाहिए। अधिकतर लोग वीकेंड पर वाटरपार्क जाने की प्लॉनिंग करते हैं, लेकिन उन दिनों में वाटरपार्क में काफी भीड़ देखने को मिलती है। जिसके कारण आप परिवार के साथ अच्छी तरह राइड्स का मजा नहीं ले पाते हैं। कोशिश करें कि आप सप्ताह के बाकी पांच दिन में से किसी एक का चयन करें। भीड़ कम होने के कारण आपके लिए एन्जॉय करना अधिक आसान हो जाएगा। (दिल्ली एनसीआर के वाटरपार्क)
कैरी करें जरूरी आइटम्स
भले ही आप सिर्फ एक दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, लेकिन फिर भी फैमिली के साथ वाटरपार्क जाते समय आपको कुछ जरूरी आइटम्स जैसे अतिरिक्त कपड़े, पानी, सनस्क्रीन व टॉवल को बैग में रखें। इसके अलावा, अगर वाटरपार्क थोड़ी दूरी पर है और कार से ड्राइव कर रहे हैं तो ऐसे में आप रास्ते के लिए कुछ स्नैक्स आइटम भी पैक कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के साथ इंडिया गेट पर इन चीजों को करना ना भूलें
ना हों लेट
अगर आप चाहते हैं कि वाटरपार्क में आप जमकर मस्ती कर सकें, इसके लिए ध्यान दें कि आप समय से ही वाटरपार्क पहुंचे। आप वाटरपार्क की ओपनिंग व बंद होने की टाइमिंग ऑनलाइन चेक कर लें। जब आप समय से वाटरपार्क पहुंचाते हैं तो ऐसे में लंच टाइम तक आप फैमिली के साथ बहुत सारी राइड्स का लुत्फ उठा पाते हैं। लेट पहुंचने पर आप शायद सभी राइड्स को एन्जॉय ना कर पाएं।तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और वाटरपार्क में अपने बच्चों व परिवार के साथ जमकर मस्ती करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों