herzindagi
paneer chilli tips and tricks

रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी पनीर चिली बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

पनीर चिली खाना हम सभी को पसंद होता है। यह एक इंडो चाइनीज रेसिपी है जो बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आती है। रेस्तरां में ऑर्डर करने के अलावा घरों में भी यह बनाया जाता है।  
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 20:30 IST

पनीर चिली खाना सभी को पसंद होता है। यह बच्चों से लेकर बड़ों को बेहद पसंद आता है। अक्सर पार्टी, रेस्तरां और साधारण स्नैक्स में पनीर चिली सर्व किया ही जाता है। बहुत से लोग घरों में भी पनीर चिली बनाना पसंद करते हैं, लेकिन पनीर चिली बनाने के बाद उसमें वो टेस्ट नहीं आता है, जो रेस्तरां वाले में आता है। इसके अलावा होममेड पनीर चिली फ्लफी और सॉफ्ट हो जाता है, जो कि खाने में अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए क्रिस्पी पनीर चिली बनाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपके पनीर चिली रेस्तरां जैसे क्रिस्पी और टेस्टी बनेंगे।

क्रिस्पी और क्रंची पनीर चिली बनाने के लिए टिप्स

पनीर की क्वालिटी पर ध्यान दें

चिली पनीर को टेस्टी बनाने के लिए बाजार के पनीर के बजाए घर का बना फ्रेश पनीर का इस्तेमाल करें। ये डिश में परफेक्ट स्वाद भी लाता है और पनीर को फ्लफी भी नहीं होने देता है। यदि आप फ्रोजन पनीर का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले पनीर को गर्म पानी में भिगो लें फिर तलें।

कॉर्न फ्लोर और मैदा का उपयोग

crispy paneer chilli

पनीर को कुरकुरा और क्रिस्पी बनाने के लिए एक घोल तैयार करें जिसमें कॉर्न फ्लोर और मैदा का उपयोग करें। कॉर्नफ्लोर (घर पर कॉर्न फ्लोर कैसे बनाएं) न होने पर चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती है। इस घोल में पनीर को डुबोएं और फिर उसे डीप फ्राई करें। इससे पनीर क्रिस्पी बनेंगे।

सॉस का उपयोग करें

पनीर चिली की ग्रेवी में बेहतर स्वाद के लिए रेड चिली सॉस और सोया सॉस का उपयोग किया जाता है। इसमें एक्स्ट्रा स्वाद के लिए आप एक टेबल स्पून सिरका का भी इस्तेमाल करें। तिल के बीज से भी पनीर चिली में बढ़िया स्वाद आता है।

इसे भी पढ़ें: रेस्टोरेंट की तरह घर पर इस तरह से आसानी से बनायें क्रिस्पी चिल्ली पनीर 

ग्रेवी में कॉर्न फ्लोर का उपयोग करें

वैसे देखा जाए तो पनीर चिली के लिए कॉर्न फ्लोर का उपयोग (कॉर्न फ्लोर और कॉर्न स्टार्च में अंतर) बहुत जरूरी है। ग्रेवी में कॉर्न फ्लोर के इस्तेमाल से ग्रेवी गाढ़ी होती है और फ्लेवर भी सही आता है। इसलिए ग्रेवी में कॉर्न फ्लोर का घोल जरूर मिलाएं।

स्प्रिंग अनियन

paneer chilli kaise banta hai

स्प्रिंग अनियन से आपका पनीर चिली परफेक्ट गार्निश भी होगा और स्वाद भी बढ़िया आएगा आप रोस्ट किए हुए जिंजर और गार्लिक (जिंजर और गार्लिक पेस्ट) को भी छिड़क सकते हैं। इससे टेस्ट भी बढ़िया लगेगा और दिखने में भी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: बची हुई दाल हो या फिर चावल फेंकने के बजाय इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

 

बताए गए टिप्स से आप भी घर पर रेस्तरां जैसे परफेक्ट चिली पनीर बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।