रसोई में काम करते वक्त हम अक्सर मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं। कभी सब्जी के लिए मसाला बनाते वक्त तो कभी आचार के लिए खड़े मसालों को पीसने के लिए। हालांकि कुछ कामों के लिए ग्राइंडर का उपयोग बिल्कुल भी सही नहीं होता है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। दरअसल मिक्सर ग्राइंडर को खराब होने से बचाने के लिए जरूरी है कि हम उसमें कुछ चीजों को डालने से बचें। इन्ही चीजों के बारे में विस्तार से हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
सब्जी आदि के लिए हम अक्सर टमाटर का पेस्ट बनाते हैं। कई बार जल्दी करने के चक्कर में हम उबले हुए टमाटरों को ही मिक्सर ग्राइंडर में डाल देते हैं जो गलत है। इससे गर्म चीजों में से भाप निकलती है और जार के अंदर दबाव बनता है। कई बार इसी वजह से पीसने के दौरान सामान ग्राइंडर से बाहर भी आ जाता है।
इसे भी पढ़ेंःमिक्सर ग्राइंडर जल्द ना हो खराब इसके लिए करें ये जतन, अपनाएं ये 10 आसान टिप्स
कई बार हम बर्फ को पीसने के लिए भी मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से ग्राइंडर के ब्रेड कमजोर होते हैं। साथ ही अगर ग्राइंडर के ग्राइंडर प्लास्टिक है तो वो भी टूटने का डर रहता है। कोशिश करें कि आप बर्फ को पीसने के लिए उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर पीसें।
बहुत ज्यादा कठोर चीज को पीसने से ग्राइंडर के ब्लेड पर जोर पड़ता है जिससे वो कमजोर और खराब हो जाते हैं। कोशिश करें कि आप कठोर चीजों को पीसने के लिए ग्राइंडर का उपयोग ना करें।
बहुत ज्यादा ठंडी चीजों को पीसने के लिए भी मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग ना करें। जैसे अगर आप कॉफी का ठंडा पेस्ट मिक्सर ग्राइंडर में डालेंगे तो इससे काफी ग्राइंडर के एक कोने में चिपक जाएगी। साथ ही ऐसा करने से ब्लेड भी जाम हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंःग्राइंडर मिक्सर के दागों को इन 2 तरीकों से करें साफ
आप भी आगे से इन बातों को ध्यान में रखकर मिक्सर ग्राइंडर का इ्तेमाल करेंगे तो वो ज्यादा दिनों तक बिना खराब हुए चलेगा। आपका इस बारे में क्या कहना है, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।