Thailand Tour Package From India: हिंदुस्तान के आसपास में जब किसी खूबसूरत और चर्चित विदेशी जगह घूमने की बात होती है, हजारों लोग सबसे पहले थाईलैंड का ही नाम लेते हैं।
थाईलैंड, विश्व का एक खूबसूरत और प्रमुख देश है। यह एक दक्षिण-पूर्व एशियाई देश है। यह अंडमान समुद्र से लेकर गल्फ ऑफ थाईलैंड समुद्र तट से घिरा है, जो सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
थाईलैंड, दक्षिण-पूर्व एशिया का एक ऐसा देश है, जहां भारतीय लोग भी घूमने का सपना देखते रहते हैं, लेकिन पैसा अधिक लगाने की वजह से थाईलैंड घूमने का सपना एक सपना ही रह जाता है।
अगर आप थाईलैंड घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो IRCTC आपके सपने को पूरा करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जल्दी से आप भी टिकट बुक कर लीजिए।
थ्रिल्लिंग थाईलैंड (Thrilling Thailand)
थाईलैंड ट्रिप पर जाने से पहले आपको यह बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) जिस टूर पैकेज के माध्यम से आपको थाईलैंड घुमाने वाला है उसका नाम 'थ्रिल्लिंग थाईलैंड' टूर पैकेज है।
थ्रिल्लिंग थाईलैंड के जरिए आप सिर्फ थाईलैंड घूमने का सपना ही नहीं, बल्कि इस देश की खूबसूरती और लाइफस्टाइल को करीब से देख सकते हैं। इसके अलावा, इस देश के खूबसूरत और शानदार बीचेज से लेकर मेहमान नवाजी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज डिटेल्स
- टूर पैकेज नाम- थ्रिल्लिंग थाईलैंड
- डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- उड़ान की जगह- कोलकाता
- ट्रैवल तारीख-25-04-2025
- वापसी तारीख-29.04.2025
- थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज की सुविधाएं-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर पैकेज की कीमत में ही शामिल है।
थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर फ्लाइट
थाईलैंड ट्रिप पर जाने से पहले आपको यह बता दें कि थ्रिल्लिंग थाईलैंड के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी वो कोलकाता से बैंकॉक और फिर जो वापसी के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी वो बैंकॉक से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।
आपको यह भी बता दें कि कोलकाता से जो बैंकॉक के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी उसका नंबर FD 121 और जो बैंकॉक से वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी उसका नंबर FD 120 है।
थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज की कीमत जानें
- टूर पैकेज कीमत एक व्यक्ति के लिए 54,700 रुपये
- 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 47,800 रुपये
- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 47,800 रुपये
- 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-40,800 रुपये (अगर बर्थ नहीं चाहिए)
टूर पैकेज कैसे बुक करें और संपर्क नंबर
थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8595904072, 9836918754 और 9735472614 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Email [email protected] से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- नोट: 25 अप्रैल के अलावा, 23 मई और 27 मई के लिए भी थ्रिल्लिंग थाईलैंड टूर पैकेज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों