अक्सर आप किसी रेस्टोरेंट या होटल में खाने जाते हैं तो उस टेबल पर अलग से प्लेट के ऊपर नैपकिन्स रखे रहते हैं। कई लोग उस नैपकिन को उठाकर साइड में रख देते हैं। जबकि नैपकिन यूज़ करने के लिए होता है। अगर आप नैपकिन्स यूज़ करेंगी तो आप खाने को अपने कपड़ों में गिराने से बच जाएंगी। क्योंकि खाने समय कई लोगों के कपड़ों में खाना गिरता है और खाने में इस्तेमाल किए गए मसालों का दाग जल्दी नहीं जाता है। खासकर हल्दी वाले खाने का दाग तो छूटता ही नहीं है। इन दागों से आपको बचाने के लिए ही रेस्टोरेंट वाले टेबल पर नैपकिन्स रखे रहते हैं। लेकिन लोगों को नैपकिन्स यूज़ करने का सही तरीका मालूम नहीं होता है इसलिए वे इसे यूज़ नहीं कर पाते हैं। आज इस आर्टिकल में जानिए क्या है टेबल एडिकेट और कैसे नैपकिन्स को किया जाता है यूज़।
अक्सर कई लोग रेस्टोरेंट या होटल में बिल्कुल कॉन्फीडेंटली नैपकिन को गले के नीचे शर्ट में फंसाकर रखते हैं। ये तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। नैपकिन को गोद में रखा जाता है। नैपकिन इस्तेमाल करने का सही तरीका है कि आप जब टेबल पर बैठें तो उसे अपने गोद में रख लें। अगर समूह में हैं और कोई दूसरे व्यक्ति की ट्रीट है तो उसके बैठने के बाद गोद में नैपकिन रख लें। ये सही तरीका है।
अगर नैपकिन आकार में बड़ा है तो उसे आधा खोलकर गोद में फैला कर रखें। लेकिन अगर नैपकिन छोटा है तो उसे पूरा खोलकर गोद में फैलाकर रखें। नैपकिन इस्तेमाल करने का यही सही तरीका है।
कुछ लोग खाकर नैपकिन से हाथ पोंछते हैं। जबकि नैपकिन का इस्तेमाल फिंगर बाउल में हाथ साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। फिर हल्के से होंठों को पोंछें। ये नैपकिन है, तौलिया नहीं। इससे चेहरा मत पोंछिएगा। अगर खाने के बीच में उठकर वॉशरुम जा रही हैं तो नैपकिन कुर्सी में रखकर जाएं। इसका मतलब है कि आप जल्द ही वापस आएंगी। (Read More: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्यान)
जब खाना खा लें तो ऐसे ही उठ जाएं। खाने के अंत में नैपकिन हमेशा टेबल में अपनी दांए तरफ रखें। नैपकिन को पहाड़ जैसे आकार का बनाकर मत छोड़िए। नैपकिन को कुर्सी या फर्श पर भी छोड़ कर ना जाएं।
तो अगली बार से रेस्टोरेंट में इस तरह से नैपकिन इस्तेमाल करें।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।