herzindagi
taapsee pannu travel

लंदन और मॉरिशस में कैसे करते हैं मस्ती, जानिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू से

लंदन और मॉरिशस दोनों ही फेमस जगहें हैं, यहां मस्ती कैसे मारी जाती हैं यह आप एक्ट्रेस तापसी पन्नू से सीख सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-16, 19:38 IST

लंदन और मॉरिशस दोनों ही फेमस जगहें हैं, यहां मस्ती कैसे मारी जाती हैं यह आप एक्ट्रेस तापसी पन्नू से सीख सकते हैं। 

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें घूमना और नई जगहों को एक्स्प्लोर करना बहुत पसंद है। ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वा 2’ और ‘पिंक’ जैसी बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाली तापसी अपने आपको एक बहुत अच्छा ट्रेवलर मानती हैं। उनका कहना है कि वो छोटी-मोटी ट्रिप को भी बहुत एन्जॉय करती हैं। उनकी जर्नी 15 मिनट की हो या फिर 15 घंटो की वो अच्छी तरह जानती हैं कि इसे कैसे एन्जॉय करना है।

तापसी ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान ट्रेवलिंग को लेकर अपने प्यार के बारे में बहुत कुछ बताया। आइये जानते हैं कि कैसे करती हैं तापसी अपनी हॉलिडे पैकिंग और कैसे बनाती हैं अपने सफ़र को मज़ेदार!

taapsee pannu travel inside

कुछ देर में तापसी कर लेती हैं पैकिंग 

तापसी ने बताया कि एक अभिनेत्री होने की वजह से उन्हें पैकिंग करने का पूरा समय नहीं मिलता और अब उन्होंने कम समय में पैकिंग करना सीख लिया है। “जब मुझे पता चलता है कि मुझे कहीं ट्रेवल करना है तो मैं पहले इस बारे में बहुत सोचा करती थी, पर अब मैं क्लियर हो गई हूँ कि मुझे क्या क्या ले जाना है। जितना सोचूंगी उतनी ही ज़रूरतें बढ़ेंगी इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचती। मैं Quick पैकिंग में विश्वास रखती हूँ। रोज़ मर्रा की चीज़ों के अलावा कुछ कम्फर्टेबल कपड़ों को सबसे पहले पैक करती हूँ। इवेंट या कोई ओकेशन होता है तो कपड़े कहीं से भी खरीदे जा सकते है मगर, आप होटल में हैं और ट्रेवल करने वाले हैं तो आपको कम्फर्टेबल कपड़ों की ज़रुरत होती है और आप उसे हड़बड़ी में कहीं से भी नहीं खरीद सकते। ऐसे कपड़ों के कलेक्शन मेरे पास बहुत है“ तापसी ने कहा।

Read more: टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता की ये फोटो आपको दिखाएंगी परियों का शहर

लन्दन और मॉरिशस कभी भी घूम सकती हैं

तापसी ने अपनी पसंदीदा जगहों के बारे में भी हमसे बात की और कहा कि उन्हें वैसे तो इंडिया बहुत पसंद है मगर, विदेशी शहरों की बात करें तो उन्हें लन्दन और मॉरिशस बहुत पसंद है। तापसी ने कहा कि वो कई बार इन जगहों पर जा चुकी हैं और वो कभी इन जगहों से बोर नहीं हुई। तापसी ने बताया कि उन्हें लन्दन के गार्डन्स बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि कोई भी मौसम हो यहाँ के गार्डन्स बहुत ही सुन्दर नज़र आते हैं। भले ही पत्ते गिर चुके हों, मगर वो सूखा पेड़ भी उन्हें काफी अच्छा लगता है। मॉरिशस में उन्हें आयलैंड बहुत अच्छे लगते हैं। तापसी ने बताया कि वहां बहुत से लोग Hinduism को मानते हैं। वहां लोग बॉलीवुड को बहुत पसंद करते हैं और वहां के लोकल फ़ूड में इंडियन फ़ूड भी शामिल है। इसलिए मॉरिशस तापसी को बहुत पसंद है।

Read more: क्या है उर्वशी रौतेला का दुबई से खास कनेक्शन?

taapsee pannu travel inside

इस तरह मनाती हैं तापसी अपने सफर को मजेदार 

तापसी ने कहा कि बहुत से लोग हैं जो ट्रेवलिंग करते हुए सो जाते हैं लेकिन, वो ऐसी बिलकुल नहीं हैं। “मुझे ट्रैवलिंग करते हुए बिलकुल नींद नहीं आती। मैं इस दौरान गाने सुनती हूँ, बुक्स पढ़ती हूँ और कुछ नहीं तो खिड़की से बाहर देखते हुए कुछ भी सोचती रहती हूँ। मैं मुंबई में भी कहीं आसपास जाती हूँ, भले ही वो 15 मिनट की जर्नी हो, उसे बहुत एन्जॉय करती हूँ। हंसती हूँ, साथ बैठे मेरे दोस्तों से बाते करती हूँ और कोई नहीं तो मैं अपने ड्राइवर से भी बाते करती हूँ। मैं चुप नहीं रह सकती,” तापसी ने कहा।

तीन चीजें जो तापसी के हैण्ड पर्स में हमेशा रहती हैं

तापसी ने कहा कि वैसे उन्हें ज्यादा चीज़ें कैरी करना पसंद नहीं है मगर, उनके हैण्ड पर्स में लिप बाम, सैनिटायज़र और कोल्डक्रीम ज़रूर रहती हैं। तापसी ने कहा कि मैं इन तीन चीज़ों को कभी ख़त्म होने नहीं देती। जैसे ही यह ख़त्म होने वाली होती हैं तो मैं नई ले आती हूँ। ये तीन चीज़ें मेरे हैण्ड पर्स से हमेशा रहती हैं।

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।