herzindagi
spices india import from pakistan

आज भी भारत में इन मसालों को पाकिस्तान से किया जाता है इंपोर्ट

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो अपनी कुछ चीजों के लिए प्रसिद्ध होता है, जैसे पाकिस्तान अपने मसालों के लिए लोकप्रिय है। इसलिए आज भी भारत समेत दूसरे कई सारे देश पाकिस्तान से मसाले इंपोर्ट करते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 12:19 IST

भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे के पड़ोसी राज्य हैं। ये एक दूसरे से ऐसी कई चीजें हैं जो एक्सपोर्ट और इंपोर्ट करते रहते हैं। बता दें कि पाकिस्तान मसाले के मामले में बेहद समृद्ध है। यहां मिलने वाली सभी तरह के मसालों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। बात चाहे तेजपत्ता की हो या कसूरी मेथी की यहां के धनिया, मिर्च, हल्दी, सौंफ और जीरा जैसे कई चीजें बहुत अच्छी क्वालिटी में मिलती है, इसलिए भारत आज भी यहां से मसाले इंपोर्ट करता है। ऐसा नहीं है कि भारत में मसालों की उत्पादन नहीं होती या कमी है, बल्कि उच्च क्वालिटी होने के कारण भारत समेत दूसरे देश पाकिस्तान से मसाले खरीदते हैं।  

इन मसालों को भारत पाकिस्तान से इंपोर्ट करता है..

pakistan export these spices to india

अजवाइन

मठरी से लेकर सब्जी तक, कई सारे व्यंजन और स्नैक्स में इस्तेमाल होने वाले अजवाइन का उत्पादन भारत में तो होता ही है, लेकिन इसकी बेहतर क्वालिटी के लिए भारत पाकिस्तान के ऊपर निर्भर है। किचन के अलावा अजवाइन का उपयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है।

जीरा

तड़का से लेकर आयुर्वेद में औषधी के रूप में उपयोग किए जाने वाले जीरा को पाकिस्तान से इंपोर्ट किया जाता है। जीरा दो तरह के होते हैं एक काली जीरा और दूसरी जीरा। काली जीरा का उपयोग खड़े मसाले के रूप में किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में बेहद लोकप्रिय हैं ये मिठाइयां, आप भी जानें

इलायची

these things india import from pakistan

महंगे मसाले में से एक इलायची (इलायची पाउडर कैसे बनाएं ) जिसे डिशेज में मसाले की तरह इस्तेमाल किया जाता है, वहीं डेजर्ट और स्वीट में खुशबू बढ़ाने के लिए यूज किया जाता है। भारत में इलायची की पैदावार होती है लेकिन पाकिस्तान से भी भारत इलायची खरीदता है।

लाल मिर्च 

सूखी लाल मिर्च और लाल मिर्च पाउडर दोनों ही पाकिस्तान से इंपोर्ट किए जाते हैं। लाल मिर्च का उपयोग मसाले के तौर पर सब्जियों और अचार में किया जाता है।

सौंफ के बीज

pakistan export these spices

मुख वास के अलावा सब्जियों और दूसरे डिश में तड़के और साधारण खुशबू बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। भारत सौंफ का आयात पाकिस्तान से करता है।

कसूरी मेथी

सरसों के बीज-भारत में सरसों का उपयोग तड़का लगाने से लेकर इसके तेल से सब्जी और अचार बनाई जाती है। सरसों की खेती उत्तर भारत में होती है लेकिन इसके उच्चतम क्वालिटी के लिए भारत पाकिस्तान के ऊपर निर्भर है।

काली मिर्च

spices that import from pakistan to india

काली मिर्च- काली मिर्च जिसे ब्लैक पेपर के नाम से जाना जाता है। यह अक्सर खड़ी मसाले के रूप में बिरयानी, पुलाव और सब्जियों में तड़के की तरह उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: ओणम में बनता है ये खास पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें

 

ये रहे वो मसाले जो पाकिस्तान से इंपोर्ट किए जाते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।