herzindagi
traditional punjabi food for baisakhi

Dishes for Baisakhi: इन पंजाबी व्यंजनों के बिना अधूरा है बैसाखी का त्यौहार

Traditional Baisakhi Dishes: बैसाखी बस आने वाली है। यह पंजाब में मनाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है और दिल्ली और हरियाणा में भी मनाया जाता है। चलिए आपको बताएं कि इस मौके पर कौन-सी डिशेज तैयार की जाती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 17:31 IST

गर्मियों की शुरुआत के साथ बैसाखी का भी इंतजार होने लगता है। सिख और हिंदू समुदाय के लोग बैसाखी को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन पीले और नारंगी रंग के कपड़े पहने जाते हैं और इसे सिख नव वर्ष की शुरुआत मानते हैं। यह त्यौहार रबी फसलों की कटाई का प्रतीक है। इसे असम में 'बोहाग बिहू', केरल में 'विशु' और बंगाल में 'पोइला बैसाख' के नाम से भी जानते हैं।

पंजाब के त्यौहार की बात हो और एक बड़ी दावत का जिक्र न हो तो ऐसा कैसे हो सकता है? पंजाबी तो वैसे भी अपनी भव्यता और खान-पान के लिए लोकप्रिय हैं फिर उनका यह त्यौहार बिना लजीज व्यंजनों के कैसे पूरा हो सकता है?

इस दिन कई पारंपरिक व्यंजन तैयार किए जाते हैं। अगर आप भी पंजाब की मिट्टी से दूर किसी दूसरे शहर में बैसाखी मना रहे हैं तो इन डिशेज को मनाकर घर को महसूस कर सकते हैं।

पिंडी छोले (Pindi Chhole)

pindi chole for baisakhi

एक पंजाबी पिंडी छोले को कैसे न बोल दे? बैसाखी में पिंडी छोले बनना एक परंपरा है। यह स्वादिष्ट छोले की रेसिपी को बड़े मसालेदार तरीके से बनाया जाता है और फिर इसे मक्खन वाली तंदूरी रोटी, चपाती, नान, पराठे और चावल किसी के साथ भी खाया जा सकता है। इस बार बैसाखी में आप मेन कोर्स में एक और डिश शामिल कर लें और पूरा मजा लें।

आलू छोलिया (Aloo Choliya)

हरा छोलिया दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में बहुत पाया जाता है। इसे लोग कच्चा भी खाते हैं और इसकी तरह-तरह की रेसिपीज भी तैयार करते हैं। हरा छोलिया या हरे चने अपने पोषण मूल्य के लिए जाने जाते हैं और इसे आलू के साथ बनाया जाता है। वैसे तो छोलिया सर्दियों में ही ज्यादा पाया जाता है, लेकिन इस समय आपको यह मिल जाए तो आप आलू छोलिया बनाकर इस त्यौहार का मजा ले सकते हैं।

बेसनी मुर्गी (Besan Murgi)

पंजाबी लोगों को नॉन-वेज भी बहुत पसंद होता है और इस दिन वेज के साथ-साथ नॉन वेजिटेरियन डिशेज भी खूब बनाई जाती हैं। बैसाखी में मेन कोर्स के लिए बेसनी मुर्गी बनाई जा सकती है। इसमें चिकन को बेसन के घोल में मिलाया जाता है और कुरकुरे होने तक तला जाता है। बैटर बेसन, मसाले और दही के संयोजन से बनाया जाता है,जो चिकन को एक कुरकुरी बनावट और एक अच्छा स्वाद देता है। इसे मुख्य रूप से पुदीने की चटनी या रायता के साथ परोसा जाता है।

इसे भी पढ़ें: इस वीकेंड इन पंजाबी डिशेज को आप भी घर पर करें ट्राई

केसर चावल (Kesar Rice)

kesar chawal for baisakhi festival

इस खास दिन पर कुछ पीला न बने ऐसा कैसे हो सकता है? पीले चावल जिन्हें केसर चावल भी कहते हैं, बैसाखी के दिन हर पंजाबी घर में बनाए जाते हैं। इसे चीनी, केसर और अन्य मसालों जैसे दालचीनी, इलायची, लौंग और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है। आपने सुना होगा है इस चावल को ईद में भी कई लोग बनाते हैं और इसे जर्दा पुलाव भी कहा जाता है।

कढ़ी (Kadhi)

कढ़ी चावल की स्वादिष्ट प्लेट किसे पसंद नहीं होती? वहीं पंजाबी कढ़ी का फ्लेवर बहुत अलग होता है और प्याज के पकौड़े डालकर इस तीखी, खट्टी कढ़ी का मजा बढ़ जाता है। बैसाखी के दिन यह इस व्यंजन को बनाने का खास महत्व है। केसर चावल के साथ कढ़ी भी हर पंजाबी घर में बनाई जाती है। अगर आप घर से दूर हैं, तो कुछ न सही लेकिन यह आसान रेसिपी बना सकते हैं।

गन्ने के रस की खीर

ganne ki ras ki kheer for baisakhi

खाने के बाद मीठा खाना भी जरूरी है। ऐसे में खीर मिल जाए तो क्या बात है, लेकिन आपको बताएं पंजाबी आम खीर नहीं बनाते हैं। यह खीर गन्ने के रस (गन्ने के रस के बेनिफिट्स) से बनाई जाती है। बैसाखी के दिन गन्ने की खीर को बड़ा महत्व दिया जाता है और डेजर्ट के रूप में इस खीर को तैयार किया जाता है। इसे प्रसाद में बनाया जाता है और खीर को अमृत के रूप में देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: छोले-भटूरे ही नहीं पंजाब के ये पारंपरिक पकवान भी होते हैं लजीज, खेलें क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान

अब आप भी ये रेसिपीज घर पर ट्राई कर सकते हैं और बैसाखी का त्यौहार अपने परिवार के साथ मना सकते हैं। आप बैसाखी पर क्या खास बनाते हैं, वह हमारे साथ भी शेयर करें।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इस लेख को लाइक करें और आगे दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही दिलचस्प लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।