छोले-भटूरे ही नहीं पंजाब के ये पारंपरिक पकवान भी होते हैं लजीज, खेलें क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान
पंजाबी खाने की बात करें तो लोग छोले-भटूरे, टंगड़ी कबाब और लस्सी से आगे बढ़ नहीं पाते। आप किसी से पूछ लें तो वो आपको यही 4 नाम बता देंगे। अगर आप पंजाबी व्यंजनों के शौकीन हैं तो बताइए क्या कभी आपने इन डिशेज का स्वाद लिया है? इस क्विज को खेलकर अपना ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं।