Shangarh Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लेते हैं।
यह सच है कि इन जगहों को खूबसूरती लाखों पर्यटकों को भाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में ही मौजूद शांघड़ भीएक ऐसी अनोखी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित शांघड़ धरती पर मौजूद किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको शांघड़ की खूबसूरती और आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हिमाचल में शांघड़ कहां है? (Where is Shangarh In Himachal Pradesh)
शांघड़ जिसे कई लोग शांगढ़ या शांगगढ़ के नाम से भी जानते हैं। यह अद्भुत जगह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित है। यह सैंज वैली से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शांघड़ हिमाचल की राजधानी शिमला से करीब 194 किमी और हिमाचल के सबसे बड़ा जिला मंडी से महज 69 किमी की दूरी पर स्थित है।
शांघड़ की खासियत (Why Shangarh Is So Famous)
शांघड़ की खासियत पर्यटकों के बीच इस कदर प्रचलित है कि यहां हर कोई खींचे चले आता है। इस अद्भुत की खूबसूरत इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का दूसरा 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। इस स्थान को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के बड़े-बड़े मैदान और झील-झरने शांघड़ की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसलिए शांघड़ को हिमाचल का प्राकृतिक खजाना भी माना जाता है। यहां का शांत वातावरण, नीला आकाश और मनमोहक जगहें, जिंदगी में रोमांस भरने के लिए काफी माने जाते हैं।
शांघड़ में क्या देखें? (Thing To See In Shangarh)
शांघड़ ऐसी कई शानदार और बहुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना कई लोगों के लिए सपना हो सकता है। यहां घूमना और कुछ चीजों का देखना, जैसे स्वर्ग में घूम रहे हो।
शांघड़ मैदान को करें एक्सप्लोर-
कहा जाता है कि शांघड़ की खूबसूरती में कोई चीज चार चांद लगाने का काम करती है, तो उसका नाम से यहां मौजूद मैदान। यहां के मैदान में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। यहां स्थित मौदान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां आपको एक भी पत्थर या कंकड़ देखने को नहीं मिलेंगे। मैदान से खुले असमान को निहार सकते हैं।
ट्रैकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाएं
शांघड़ के मैदान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाने जाते हैं। यहां स्थित मैदान में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग का शानदार और यादगार लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रैकिंग और हाईकिंग के दौरान आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Chardham Yatra 2024: चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं, तो ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
शांघड़ कैसे पहुंचें? (How To Reach Shangarh)
शांघड़ पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जैसे शहर से बस लेकर शिमला, मनाली पहुंच सकते हैं। शिमला और मनाली पहुंचकर आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर शांघड़ पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से मंडी के लिए बस पकड़कर भी शांघड़ पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],travel_tales_with_gourav/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों