हर कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को यादगार बनाना चाहता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो शादी के पहले साल में आने वाले हर महीने को सेलिब्रेट करते हैं। शादी के बाद आने वाली पहली सालगिरह हर कपल के लिए खास होती है। क्योंकि किसी नए रिश्ते की शुरुआत हुए पूरे 1 साल हो जाते हैं।
अगर आप इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए पुणे में कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं।
पवन लेक पर कैंपिंग
पहली वेडिंग एनिवर्सरी आप अपने पार्टनर के साथ पवना लेक पर बिता सकते हैं। ये जगह कैंपिंग लवर्स के लिए बेस्ट है। रोज चारदीवारी में सोने की बजाय एक रात आपको तारों के नीचे बिताना चाहिए। यकीन मानिए आप इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। अगर आप कैंपिंग नहीं करना चाहते हैं, तो केवल घूमने के लिए भी जा सकते हैं। यह पुणे की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। यहां पर्यटकों सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घूमने आते हैं।
- पवन लेक पर कैंपिंग का प्राइस- अगर एक रात के लिए टेंट में रहना चाहते हैं, तो इसका प्राइस 1199 प्रति व्यक्ति है।
- समय- शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 11 बजे तक आप यहां रह सकते हैं।
- पैकेज फीस में टेंट, खाना और एक्टिविटी शामिल है।
मुलशी बांध
गिरता पानी, सुहावना मौसम और लहलहाती हरियाली वेडिंग एनिवर्सरी पर घूमने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। यह जगह पुणे के सबसे शांत जगहों में से एक है, जहां लोग सुकून तलाशने के लिए आते हैं। ये जगह एक पिकनिक स्पॉट की तरह है।
जहां आप हरे-भरे घास पर कपड़ा बिछाकर आराम कर सकते हैं। पानी से टकराती हवा जब आपके गालों पर पड़ती है, तो बेहद सुखद अहसास करवाती है। यहां आप अंधेरा होने तक रुके, क्योंकि शाम के समय का नजारा और भी ज्यादा सुंदर होता है। यह पुणें की रोमांटिक जगहों में सबसे अच्छी जगह मानी जाती है।
- लोकेशन- मुला नदी, तालुका मुलशी, पुणे
रूफ टॉप डाइनिंग
अगर पहली वेडिंग एनिवर्सरी घूमने के बाद खाने के लिए किसी अच्छी जगह पर जाना चाहते हैं, तो आप रूफटॉप रेस्टोरेंट को अपनी लिस्ट में रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से आपको सुंदर नजारों के साथ ठंडी हवा का मजा मिलेगा। पूरे दिन घूमने के बाद आप अपनी शाम को इस तरह एक अच्छे रेस्टोरेंट में इंजॉय कर सकते हैं। पुणे में आपको एक से एक रूफटॉप रेस्टोरेंट मिल जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों