Kitchen Tips: दाल-चावल से लेकर छोले-राजमा को कीड़ा लगने से है बचाना, स्टोर करते समय डालें इस सब्जी के छिलके

Dal Chawal me keede lagne se kaise bachaye: अक्सर किचन में रखे हुए अनाज जैसे राजमा, छोले, चावल और दालों में कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में इनको साफ करने में बहुत मुश्किल होती है। आज हम आपको एक बेहद सस्ता और सरल तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से इन सब चीजों में घुन या कीड़े नहीं लगेंगे।
natural pest repellents

Storage Tips: हर किचन में कई तरह के मसाले, अनाज और दाल आदि रखे होते हैं। इन सभी चीजों को इस्तेमाल करने के साथ उचित देखभाल की भी जरूरत होती है। अन्यथा इनमें कीड़े लगने लगते हैं। रसोई में हर दिन इतने काम होते हैं कि हर चीज को अच्छी तरह संभालकर रखना आसान नहीं होता है। ऐसे में बहुत सी चीजें खराब होने लगती है। ऐसे में देखकर काफी बुरा लगता है। किचन में सबसे ज्यादा खराब और कीड़े रोजाना इस्तेमाल होने वाले अनाज जैसे दाल, चावल, छोले और राजमा जैसे चीजों में लगने लगते हैं। खासकर बारिश के मौसम में सीलन और नमी की वजह से इन चीजों में कीड़े लगने लगते हैं।कहा जाता है कि थोड़े-थोड़े दिन में दाल, चावल, गेंहू जैसे अनाजों को धूप दिखाते रहना चाहिए।

rice storage tips

इसके साथ ही कुछ लोग इन चीजों को कीड़ों और घुन से बचाने के लिए कीटनाशक गोलियां आदि चीजें डाल देते हैं। ऐसे में इनको डालने के बाद बनाते समय काफी ध्यान रखना पड़ता है। अन्यथा ये खाने में चली जाती हैं और सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में कुछ लोग तो इसका इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। यदि आपके भी किचन में रखे दाल-चावल, छोले-राजमा आदि में कीड़े लग जाते हैं तो आज हम आपको इन्हें स्टोर करने का एक आसान और सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अनाज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती हैं।

दाल-चावल को कीड़े से बचाने के लिए डालें इस सब्जी के छिलके

dry lemon peel

आप किचन में रखे हुए अनाज को कीड़े लगने से बचाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन-सी युक्त नींबू की महक भी काफी तेज होती है। ऐसे में आप कुछ नींबू के टुकड़ों को लेकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें। इसके बाद आप सूखे नींबू के टुकड़ों को दाल, चावल, छोले और राजमा के डब्बों में इनको डालकर बंद कर दें। ऐसा करने से अनाज में कीड़े नहीं लगते हैं। दरअसल, नींबू की तेज महक से कीड़े नहीं पनपते हैं। ऐसे में अनाज खराब होने से बचा रहता है।

ये भी पढ़ें: Tried And Tested: ब्रेड से लेकर बिस्किट के पैकेट को ऐसे करें पैक, रहेंगे एकदम फ्रेश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP