भले ही पिता ने आपको शब्दों में कभी प्यार न जताया हो, लेकिन आज तक उन्होंने वो सब किया है, जो उनके बस में था। पिता अक्सर थके हारे होने के बाद भी अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए मेहनत करते हैं। ऐसे में अगर फादर्स डे का दिन आ रहा है, तो आपको भी यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए।
यह खास दिन हर साल इसलिए मनाया जाता है, ताकि आप अपने पिता को अहसास करवा सके उनकी अहमियत कितनी ज्यादा है। पिता के बिना जिंदगी सोची भी नहीं जा सकती। इसलिए आपको इस फादर्स डे पर उनके साथ वक्त बिताने का समय निकालना चाहिए। आप अपने पिता को फादर्स डे पर कहीं घुमाने का प्लान बना सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे।
मरीना बीच और इलियट बीच
पिता के साथ अगर घंटो तक सुकून के पल बिताने हैं, तो आप उनके साथ समुद्र तट पर बैठने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों पर आपके पिता को घूमना पसंद आएगा। क्योंकि जिंदगी भर काम काम और घर संभालने के प्रेशर की वजह से पिता कभी अपने लिए वक्त नहीं बिता पाते।
समुद्र तट पर बहता पानी का शोर, खुला आसमान और रात में टिमटिमाते तारे आपके पिता को सुकून और शांति का अहसास करवाएंगे। उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगेगा। आपको अपने पिता को शोर-शराबे से दूर किसी शांत जगह पर ले जाने का प्लान बनाना चाहिए। यह परिवार के साथ घूमनेॉके लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- चेन्नई के इन Water Parks में मिल रहा है खास ऑफर, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ
अष्टलक्ष्मी मंदिर और कपालेश्वर मंदिर
View this post on Instagram
अगर आपके पिता धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करते हैं, तो उन्हें आप चेन्नई के फेमस मंदिरों में घुमाने का प्लान बना सकते हैं। यहां के मंदिर उन्हें भारत के अन्य मंदिरों से सबसे अलग अहसास करवाएंगे। साफ-स्वच्छ और शांती भरे ये मंदिरों पूरे देश में फेमस है। यहां दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। धार्मिक स्थल के साथ-साथ इन मंदिरों को इनके बेहतरीन इमारतों के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है ये 3 जगहें, तुरंत बना लें घूमने का प्लान
कोल्ली हिल्स
अगर आप अपने पिता के साथ पहाड़ों पर घूमना चाहते हैं, तो ये जगह आपको पसंद आएगी। यहां आपको पिता के साथ यहां लंबे बाइक राइड पर जाने का मौका मिलेगा। यहां की घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पेड़ और सुंदर प्राकृतिक नजारा आपके पिता को सभी परेशानियों से मुक्त कर देंगे।
आपके पिता आपको भले ही कभी न बताएं कि उनकी लाइफ में कितनी परेशानियां, लेकिन आप उनकी परेशानियों को कम करने के लिए उन्हें फादर्स डे पर घुमाने का प्लान बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों